Video : चुनाव खत्म होते ही गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे CM योगी, शेर-बाघ के साथ कुछ ऐसी रही मुलाकात

सीएम योगी ने गोरखपुर चिड़ियाघर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी ने गैंडों को केले खिलाए तो बाघ की दहाड़ भी सुनी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर चिड़ियाघर के अधिकारियों से वन्‍यजीवों के बारे में जानकारी ली.
गोरखपुर:

लोकसभा चुनाव खत्‍म होने के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को गोरखपुर चिड़ियाघर (शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान) पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने जू का निरीक्षण किया. अपने दौरे के दौरान सीएम योगी ने करीब एक सप्ताह पहले इटावा लायन सफारी से लाए गए पांच साल के शेर भरत और सात साल की शेरनी गौरी को भी देखा. 

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान एक और बाघ बब्बर शेर पटौदी ने अपने बाड़े में दहाड़ लगाई.

सीएम योगी ने गैंडों को केला खिलाया 

चिड़ियाघर के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने गैंडे के जोड़े हरि और गौरी को केला भी खिलाया और अन्य वन्यजीवों के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्‍होंने जू के अधिकारियों को जानवरों की उचित देखभाल करने का निर्देश भी दिया.

इस दौरान मौजूद डीएफओ और जू के निदेशक विकास यादव ने वन्यजीवों की देखभाल के बारे में मुख्‍यमंत्री को जानकारी दी. 

योगी आदित्यनाथ ने जू के अस्पताल का भी निरीक्षण किया.

इसके साथ ही सीएम योगी ने वन्यजीवों को बचाने के तरीकों और उनके उपचार और भोजन के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल में इलाजरत वन्यजीवों को भी देखा और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* Lok Sabha Elections 2024 : 65 दिनों में सीएम योगी ने की 204 धुआंधार रैलियां
* Exclusive: "मुस्लिम आरक्षण की बात करना भी देश की मूलभावना के खिलाफ" - सीएम योगी आदित्यनाथ
* योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में दिलचस्प रण, इस बार मामला पूरा फिल्मी है

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां