दानापुर में दनादन चली गोलियां... जमीन कारोबारी पारस राय की घर में घुसकर हत्‍या, वीडियो आया सामने

बिहार के दानापुर में एक जमीन कारोबारी की हत्‍या का वीडियो सामने आया है. वीडियो में शख्‍स पर अपराधी दनादन गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर 9 लोगों को नामजद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार के दानापुर में जमीन कारोबारी पारस राय की घर में घुसकर हत्‍या
दनादन:

बिहार के दानापुर में नया टोला इलाके में अपराधियों ने गुरुवार शाम को दनादन गोलियां चलाईं. अपराधियों ने जमीन कारोबारी पारस राय को उनके घर में घुसकर 3 गोलियां मारी, जिससे उनकी मौत हो गई. हत्‍या की इस वारदात का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें तीन अपराधी पारस राय पर दनादन गोलियां चला रहे हैं. सीसीटीवी वीडियो में समाने आया है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए 6 अपराधी दो मोटरसाइकिल पर आए थे. पारस राय जब घर लौटे, तो 3 अपराधी हथियार लेकर पीछे से आए और गोलियां चलानी शुरू कर दी. पारस राय को इस दौरान 3 गोलियां लगीं. इसके बाद उन्‍हें नजदीक के अस्‍पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. 

पुलिस ने 9 लोगों को किया नामजद

मामले में बताया कि पारस राय हत्या कांड में मृतक के पुत्र द्वारा लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है, गोतिया भाई शंभू राय समेत 9 लोगों को नामजद किया गया है. इस मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है. ये लोग शातिर अपराधी हैं. सरेआम गोलियां चलने से इलाके के लोग दहशत में हैं. 

हत्‍याकांड के 2 वीडियो आए सामने 

हत्‍याकांड के 2 सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं. पहले वीडियो में कुछ लड़के हेलमेट पहने पारस राय के घर की ओर मुड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं, 2 लोग मोटरसाइकिल पर खड़े नजर आ रहे हैं. दूसरे वीडियो में पारस राय अपने घर की दहलीज में जैसे ही घुसते हैं, वैसे ही तीन लड़के हेलमेट पहनकर हाथों में पिस्‍टल लेकर आते हैं और गोलियां बरसानी शुरू कर देते हैं. गोलियां लगने से पारस राय जमीन पर गिर जाते हैं.  

पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इससे पहले पारस राय के भाई और राजद नेता केदार राय की भी घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. माना जा रहा है कि दोनों घटनाओं के पीछे जमीन विवाद हो सकता है. हालांकि, पुलिस सभी सभी एंगलों से जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें:- बिहार का 2 लाख रुपये का इनामी गैंगस्‍टर हरियाणा में ढेर, MLA से मांगी थी रंगदारी

Featured Video Of The Day
Bihar में Extremely Backward Voting गणित: Nitish, BJP और Congress की नजरें इसी पर | Bihar Election