VIDEO: दिन भर के इंतजार के बाद जब बुजुर्ग महिला से मिले राहुल गांधी, मिला कुछ ऐसा रिएक्शन..

राहुल गांधी को अपने पास देखकर बुजुर्ग महिला ने पहले उनके हाथ को छुआ और बाद में उनके गाल को प्यार से खींचा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों वायनाड के दौरे पर हैं. शुक्रवार को वो अपने संसदीय क्षेत्र में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे, इसी दौरान उन्हें एक बुजुर्ग महिला मिली. जो उनसे मिलने के लिए पूरे दिन वहां इंतजार कर रही थी. राहुल गांधी उनके पास गए और उनसे हाथ मिलाया. राहुल गांधी को अपने पास देखकर बुजुर्ग महिला ने पहले उनके हाथ को छुआ और बाद में उनके गाल को प्यार से खींचा. बुजुर्ग महिला द्वारा राहुल गांधी के गाल खींचने का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में बुजुर्ग महिला राहुल गांधी से कहते हुए सुनी जा सकती है कि वो उनकी एक झलक पाने के लिए पूरे दिन से यहां बैठी हैं. 

16 सेकेंड के इस वीडियो में महिला जमीन पर बैठी दिख रही है, उसके आसपास कई लोग खडें दिख रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी एसएफआई द्वारा उनके कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद पहली बार वायनाड का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप पूरे देश में जहां भी देखेंगे, आपको नजर आएगा कि हर जगह हिंसा से लोग समस्या का समाधान करना चाहते हैं. लेकिन हिंसा से कभी समस्या समाप्त नहीं हो सकती. ये अच्छी चीज नहीं है. 

Featured Video Of The Day
SIR Voter List Revision: SIR पर तकरार! यूपी में SIR से डर लगता है! | CM Yogi | Akhilesh Yadav