VIDEO : गुजरात में पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में जमकर लुटाए गए 500 और 100 रुपये के नोट

यह वीडियो जल्‍द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे लेकर लोगों के रोचक कमेंट भी सामने आए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर लोगों के रोचक कमेंट सामने आए हैं

गुजरात के मेहसाणा में अगोल गांव में एक शादी के दौरान नोटों की जमकर बारिश की गई. यहां एक पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में जमकर 500 रुपये और 100 रुपये के नोट उड़ाए गए. इस दौरान नोटों को 'झपटने' के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी. शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह शादी कडी तहसील के अगोल गांव में हुई. यहां पूर्व सरपंच करीमभाई के भतीजे रजाक की  शादी थी जिसमें वरघोड़ा में लाखों रुपए लुटाए गए. वायरल वीडियो में पूर्व सरपंच ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी उत्सव देखने के लिए एकत्र हुए लोगों पर छत से नोटों की बौछार करते देखे जा सकते हैं. वीडियो में लुटाए जा रहे नोटों को हासिल करने के लिए लोगों को दौड़-भाग करते हुए देखा जा सकता है जबकि बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्‍म 'जोधा अकबर' का गाना 'अज़ीम-ओ-शान शहंशाह' बज रहा है.

जल्‍द ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे लेकर लोगों के रोचक कमेंट भी सामने आए. एक यूजर ने लिखा, "इनकम टैक्‍स विभाग जल्‍द ही पहुंचने वाला है" जबकि एक अन्‍य ने लिखा, "यह गुजरात में आम बात है, आप भजन-संतवाणी कार्यक्रमों में लाखों रुपयों को उड़ाए जाते हुए देख सकते हैं."

गौरतलब है कि इसी तरह का मामला इस साल जनवरी में बेंगलुरु में सामने आया था जब एक व्यक्ति ने शहर के एक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में फ्लाईओवर से नीचे लोगों की भीड़ की ओर रुपये फेंककर ट्रैफिक अवरुद्ध कर दिया. वाहन चालकों फोन पर शूट किए गए वीडियो में एक व्यक्ति को कोट और पतलून पहने हुए बड़ी मात्रा में नोटों को लुटाते हुए देखा गया था. बेंगलुरु में इस व्‍यक्ति द्वारा लुटाए गए नोट 10 रुपये के थे. घटना के समय क्षेत्र में मौजूद लोगों के अनुसार, इस व्‍यक्ति ने करीब 3 हजार रुपये इस तरह लुटाए थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Topics mentioned in this article