हिमाचल प्रदेश : श्रीखण्ड महादेव के पास टूटा ग्लेशियर-फटा बादल, तबाह हुआ गांव; 3 दर्जन लोग लापता

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु मे सोशल मीडिया साइट एक्स पर हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए खास संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि आपदा प्रभावित हर व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य है. उन्होंने कहा है कि अभी हिमाचल परिवार के लिए संकट का समय है. (वीडी शर्मा की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (रामपुर) और कुल्लू से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. पर्यटक द्वारा शूट किए गए एक वीडियो के अनुसार, ग्लेशियर की भी टूटने की खबर सामने आ रही है, जिसमें करीब 42 लोगों की लापता होने की खबर आ रही है. भारी बारिश के कारण रामपुर के समेज गांव में 36 लोग लापता हैं, वहीं कुल्लु के बागी पुल में 6 लोग अभी भी लापता है.

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु मे सोशल मीडिया साइट एक्स पर हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए खास संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि आपदा प्रभावित हर व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य है. उन्होंने कहा है कि अभी हिमाचल परिवार के लिए संकट का समय है.

देखें ट्वीट

वहीं शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आपदा से अवगत करवाया. उन्होंने पीएम मोदी को शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों में बादल फटने तथा बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में बताया.

भाजपा नेता ने यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत कार्यों में पूरी तरह से शामिल होने को कहा.

ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की है और राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग