"दिल्ली की जनता की जीत ...": मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले BJP सांसद प्रवेश वर्मा

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी में ये (आप) स्वास्थ्य की बात कर रहे थे, उनके काम गिना रहे थे. जबकि गिरफ्तारी हवाला केस में हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात की थी.
नई दिल्ली:

दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कल कथित आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है. भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने NDTV को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ये दिल्ली की जनता की जीत है. सवाल शराब पॉलिसी को लेकर और जवाब शिक्षा पर, ये कैसे मुमकिन है. कल जितने भी आप के नेता के ट्वीट आए वो शराब पॉलिसी को डिफेंड नहीं कर रहे थे. सिसोदिया के शिक्षा के काम को गिनवा रहे हैं.  बात केमिस्ट्री की और जवाब हिस्ट्री का, कैसे चलेगा.

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी में ये स्वास्थ्य की बात कर रहे थे, काम गिनवा रहे थे. जबकि गिरफ्तारी हवाला केस में हुई थी. आप के मंत्रियों को सलाह किसी भी फाइल साइन न करें, क्योंकि मुख्यमंत्री के पास कोई विभाग नहीं. तो कल को वो भी जेल जा सकते हैं. पहले केजरीवाल के सिग्नेचर करवाइए. नहीं तो गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल कह देंगे हम आपके परिवार की देखभाल करेंगे.

दरअसल मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात की थी. जिसके बाद पत्रकारों से कहा था, ‘‘मनीष सिसोदिया को पूरी तरह झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है. मनीष जी सज्जन व्यक्ति, देशभक्त होने के साथ ही ईमानदार और बहादुर व्यक्ति हैं जो हर दम देश की सेवा में लगे रहे.''

Advertisement

ये भी पढ़ें:  दिल्ली के 33 में से 18 विभाग संभालते हैं सिसोदिया, गिरफ्तारी से मुश्किल में केजरीवाल सरकार

भाजपा नीत केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा था, ‘‘हम देख रहे हैं कि कैसे सज्जन व्यक्तियों, देशभक्तों, अच्छे और ईमानदार लोगों को देश में गिरफ्तार किया जा रहा है और जेल भेजा रहा है. बैंकों का करोड़ों रुपया लूटने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती क्योंकि वे उनके मित्र हैं.''

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, ‘‘इन लोगों में उन्हें नोटिस भेजने तक का भी साहस नहीं है क्योंकि वे उनके मित्र हैं. पूरा देश देख रहा है. लोग देख रहे हैं और वे इसका जवाब देंगे.''

Advertisement

केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिसोदिया के आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Paras Hospital Case | PM Modi Bihar-Bengal Visit | Pahalgam Attack Update