- देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव होगा. नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है.
- राज्यसभा के 233 सांसद, 12 नामित सदस्य और 543 लोकसभा सांसद मतदान कर उपराष्ट्रपति का चुनाव करेंगे.
- जगदीप धनखड़ ने 22 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से यह पद खाली है.
देश के उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली है. तब से पूरे देश को इस बात का इंतजार था कि उपराष्ट्रपति का चुनाव कब (Vice President Election) होगा और कौन इस पद पर बैठेगा. यह इंतजार खत्म होने को है. क्यों कि उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख सामने आ गई है. चुनाव 9 सितंबर को होगा. नामांकन की आख़िरी तारीख 21 अगस्त होगी. उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए राज्यसभा के 233 सांसद, 12 राज्यसभा के नामित सांसद और 543 लोकसभा के सांसद मतदान करेंगे.
उपराष्ट्रपति चुनाव: कब क्या होगा?
बता दें कि 7 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 21 अगस्त को नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख है. 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 25 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. अगर एक से ज़्यादा उम्मीदवार हुआ तो 9 सितंबर को चुनाव होगा. विपक्ष के सूत्रों ने कहा है कि वे साझा उम्मीदवार खड़ा करेंगे.
22 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 22 जुलाई की शाम अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे की वजह खराब स्वास्थ्य बताया गया था. उनका इस्तीफा ऐसे समय में हुआ था जब संसद का मानसून सत्र शुरू ही हुआ था. धनखड़ ने राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में कहा था, "स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सा सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं." हालांकि इसे लेकर विपक्ष समेत देशभर में अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे थे.