उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नायडू का इस मंदिर में बड़ा विश्वास है. वह अपनी परपोती के शादी समारोह में शामिल होने परिवार के सदस्यों के साथ बुधवार शाम यहां पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उप राष्ट्रपति ने पारंपरिक तरीके से पोशाक पहनी और अपने माथे पर पवित्र ‘नामम' (चिह्न) बनाया. भोर होने से ठीक पहले वह मंदिर आए और श्री वेंकटेश्वर स्वामी के पीठासीन देवता की पूजा की.
तिरुपति में दर्शन के लिए पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र या कोविड की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
अधिकारी ने बताया कि मंदिर में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्स (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी के एस जवाहर रेड्डी, अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वेंकट धर्म रेड्डी और अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने नायडू का स्वागत किया.