12 मार्च को एम्स से डिस्चार्ज हुए उपराष्ट्रपति, आज से काम पर लौटे; संसद पहुंचने पर हुआ वेलकम

मणिपुर के बजट और रेल मंत्रालय के कामकाज पर भी आज ही चर्चा होनी है. ऐसे में आज संसद पहुंचकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्य सभा की कार्यवाही की अध्यक्षता कीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संसद पहुंचने पर उपराष्ट्रपति का वेलकम
नई दिल्ली:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबियत पिछले कुछ दिनों से नासाज थीं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां से 12 मार्च के दिन ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया. लेकिन आज उन्होंने संसद पहुंचकर सबको हैरान कर दिया. संसद पहुंचने पर राज्य सभा के उपसभापति हरविंश नारायण सिंह ने फूल देकर उनका स्वागत किया. अमूमन इंसान जब अस्पताल जाता है तो उसे कुछ दिन आराम करने के लिए बोला जाता है. मगर 73 वर्षीय उपराष्ट्रपति आज अपने सभी जरूरी काम में व्यस्त दिख रहे हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत थीं.

17 मार्च से राज्यसभा की कार्यवाही में उपराष्ट्रपति ने फिर से अध्यक्षता कीं. मणिपुर के बजट और रेल मंत्रालय के कामकाज पर भी आज ही चर्चा होनी है. उपराष्ट्रपति को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद 9 मार्च की सुबह एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. उन्हें तुरंत एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया था. स्टेंट ट्रांसप्लांट सहित एक सफल चिकित्सा प्रक्रिया के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप 12 मार्च को उन्हें छुट्टी दे दी गई. 

इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा था कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ हृदय रोग के उपचार के बाद अब स्वस्थ हो चुके हैं और सोमवार से राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शनिवार को उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "उपराष्ट्रपति से उनके आवास पर मुलाकात की. यह जानकर खुशी हुई कि वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता फिर से संभालने के लिए तैयार हैं."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill के विरोध में विपक्ष और मुस्लिम संगठन, ईद के बाद संसद में बिल हो सकता है पेश