शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का विरोध नहीं करेगी विश्व हिंदू परिषद, कही ये बात

दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता एक दिन पहले कई सिनेमाघरों पर पहुंचे थे और वहां लगे फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ डाले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटाया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
विहिप ने कहा कि फिल्म देखने के बाद आपत्तिजनक लगने पर विरोध को लेकर पुनर्विचार करेंगे.
मुंबई:

विश्व हिंदू परिषद (VHP) अभिनेता शाहरुख खान की आज रिलीज हुई फिल्म 'पठान' का विरोध नहीं करेगी. विहिप का कहना है कि हमारी पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फिल्म में किए गए बदलाव सही हैं. विहिप मुंबई के संयुक्त सचिव श्रीराज नायर ने कहा कि फिल्म देखने के बाद अगर हमें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है, तो हम फिल्म का विरोध करने पर पुनर्विचार करेंगे.

बता दें कि फिल्म 'पठान' आज से देशभर के सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. लेकिन देश के कई हिस्सों में इसका विरोध अब तक जारी है. रिलीज से एक दिन पहले बिहार के भागलपुर में एक सिनेमा हॉल के बाहर इसके पोस्टर को फाड़कर जला दिया गया. हिंदूवादी संगठनों के युवकों ने सिनेमा हॉल में लगे पोस्टरों को फाड़कर आग लगा दी और 'फिल्म चलेगा, हॉल जलेगा' के नारे लगाए.

हिंदू संगठन के सदस्यों ने कहा, "हिंदुत्व से समझौता नहीं किया जा सकता है. सनातन संस्कृति का विरोध करने वाले किसी भी तत्व को पूरे भारत सहित भागलपुर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर पठान को भागलपुर के किसी भी सिनेमाघर में दिखाया गया, तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा."

Advertisement

फिल्म 'पठान' के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
प्रबंधक ललन सिंह ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने फिल्म का विरोध कर पोस्टर को जला दिया है. स्थानीय थाने और एसपी को आवेदन दिया गया है और प्रशासन ने सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है. दक्षिणपंथी कार्यकर्ता सत्य रंजन बोरा ने सोमवार को गीतानगर पुलिस स्टेशन में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई. 'बेशरम रंग' गाना रिलीज होने के बाद से ही 'पठान' विवादों में है.

Advertisement

हम फिल्म का विरोध करते हैं- बजरंग दल
इधर आगरा में भी फिल्म 'पठान' का विरोध कर रहे दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आगरा में फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उसे फाड़े. हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि संगठन किसी कीमत पर 'पठान' फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे. वहीं बजरंग दल ने कहा कि हम फिल्म का विरोध करते हैं. पुलिस ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता आज कई सिनेमाघरों पर पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ डाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटाया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?