VHP ने हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने का किया आह्वान

हनुमान जयंती के मौके पर ही पिछले साल जहांगीरपुरी में दंगे हुए थे. रामनवमी के मौके पर भी पुलिस परमिशन के बिना लोगों ने शोभा यात्रा निकाली थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लॉ एंड आर्डर की स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आयोजकों को परमिशन देने से मना कर दिया है.
नई दिल्ली:

विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रविवार को हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किया है. दिल्ली पुलिस से शोभा यात्रा निकालने के लिए परमिशन भी मांगी गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 2 लोगों ने जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकालने की परमिशन मांगी है. लेकिन लॉ एंड आर्डर की स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दोनों ही आयोजकों को परमिशन देने से मना कर दिया है.

दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इलाके में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फ़ोर्स के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं. बाइक के ज़रिए भी पेट्रोलिंग की जा रही है.

पिछले साल हनुमान जयंती के मौके पर ही जहांगीरपुरी में दंगे हुए थे. रामनवमी के मौके पर भी पुलिस परमिशन के बिना लोगों ने शोभा यात्रा निकाली थी, इसी को देखते हुए हनुमान जयंती के मौके पर लॉ एंड आर्डर बना रहे उसके लिए पुलिस पुख्ता इंतजाम कर रही है.
 

Featured Video Of The Day
Budget 2025: Jyotiraditya Scindia ने 'किसान, गरीब, महिलाएं और युवा' को क्यों बताया बजट के मुख्य अंश
Topics mentioned in this article