"ब्रिटेन को पीछे छोड़ना बहुत खास...": भारत की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं अपने देश को पीछे नहीं रहने दूंगा. हमने हजारों साल की गुलामी की बेड़ियां तोड़ दी हैं और अब हम रुकेंगे नहीं. हम केवल आगे बढ़ेंगे.’’

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं अपने देश को पीछे नहीं रहने दूंगा."
नई दिल्ली:

भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. भारत की इस उपल्बधी पर पीएम मोदी से खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत का दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना बहुत खास है क्योंकि देश ने उन्हें पीछे छोड़ा है, जिन्होंने उस पर 250 साल तक राज किया.

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के अनुमान के अनुसार ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अब केवल अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी से पीछे है. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मनित शिक्षकों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने हजारों साल की गुलामी की बेड़ियों को तोड़ दिया है और केवल आगे बढ़ेगा. 

उन्होंने कहा, ‘‘लगभग 250 साल तक भारत पर राज करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़ने की खुशी छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के आंकड़े से कहीं बड़ी है. यह बहुत खास है.''

प्रधानमंत्री ने तिरंगे के महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि इसके कारण देश आज की दुनिया में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘यह भावना आज आवश्यक है. मैं सभी से देश के लिए जीने, परिश्रम करने और मरने की उसी भावना को प्रज्ज्वलित करने का आग्रह करता हूं, जैसा 1930 से 1942 तक देखा गया था. उस समय हर भारतीय स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों से लड़ रहे थे.''

मोदी ने कहा, ‘‘मैं अपने देश को पीछे नहीं रहने दूंगा. हमने हजारों साल की गुलामी की बेड़ियां तोड़ दी हैं और अब हम रुकेंगे नहीं. हम केवल आगे बढ़ेंगे.''

उल्लेखनीय है कि एक दशक पहले भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में 11वें स्थान पर था. उस समय ब्रिटेन पांचवें स्थान पर था. अप्रैल-जून तिमाही में बेहतर जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था अब ब्रिटेन से आगे निकल गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- VIDEO: गरीब सुना रहा था अपना दुख...मुस्कुराकर चल दिए यूपी के डिप्टी CM
-- ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

VIDEO: योगेंद्र यादव ने SKM की कॉर्डिनेशन कमेटी से दिया इस्तीफा, NDTV को बताई ये वजह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill 2025: पुराना वक्फ Vs नया वक्फ... कितना फर्क? | Waqf Amendment Bill | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article