असम: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में वाहनों की गति 40 KM/PH तय, लगे सीसीटीवी कैमरे

असम (Assam) के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) में वाहनों की गति का पता लगाने के लिए रेंगाली से बोरजुरी तक सीसीसटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगाए गए हैं. बारिश के दिनों में जानवर सड़क पर आ जाते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए यह किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में वाहनों की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है.

असम (Assam) के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) में वाहनों की गति का पता लगाने के रेंगाली से बोरजुरी तक फैले पार्क में सेंसर सीसीसटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगाए गए हैं. वन्य क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तय की गई है.उद्यान में जानवारों की हादसे में मौत न हो और उनको किसी भी प्रकार की चोट न लगे इस बात को ध्यान में रखते हुये वाहनों की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तय की गई है. 

अभ्यारण के अंदर कोई वाहन चालक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अधिक गाड़ी न चलाए इसके लिए रेंगाली से बोरजुरी तक फैले पार्क में सेंसर कैमरे लगाए गए हैं. पूर्वी असम वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ रमेश गोगोई ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 37 में भी वाहनों की निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं. इस राजमार्ग पर पर प्रसिद्ध एक सींग वाले गैंडे पाये जाते हैं.

ये भी पढ़ें: ईरान के मंत्री के साथ बैठक के दौरान पैगंबर मोहम्‍मद पर टिप्‍पणी का मुद्दा नहीं उठा : केंद्र

Advertisement

संभागीय वन अधिकारी ने कहा कि कैमरे में ऐसे रडार लगे हैं कि वह वाहनों की गति का पता लगा लेंगे. 40 किनोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अधिक जो वाहन दौड़ेंगे उनकी नंबर प्लेट की फोटो स्वत: कैमरे में अलग से स्टोर हो जाएगी. अधिकारी ने कहा कि असम में बारिश के दिनें में जंगली जानवर जंगल से निकलकर सूखी भूमि की तलाश में NH 37 के पास आते हैं और कई हाइलैंड्स तक पहुंचने के लिए सड़क भी पार करते हैं. ऐसे में जानवरों की सुरक्षा के लिए वाहनों की स्पीड लिमिट घटाई गई है और कैमरे लगाए गये हैं. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश के अनुसार, 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सीमा से ऊपर वाहन चलाने वाले वाहन मालिकों को दंडित किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि इस खंड में तेज रफ्तार वाहनों पर भी दंड प्रक्रिया संहिता के एक प्रावधान के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया जाएगा. प्रत्येक वाहन, जिसे विशेष रूप से अधिक गति और जानवरों को मारने या घायल करने पकड़ा जाएगा उनसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत अपराध के लिए प्रति घटना ₹ 5,000 का पर्यावरणीय मुआवजा वसूला जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: EXPLAINER:जानिए क्या होती है हॉर्स ट्रेडिंग? भारतीय राजनीति में इसकी इतनी चर्चा क्यों है

Video : महाराष्ट्र में दिलचस्प हुआ राज्यसभा चुनाव, अनिल देशमुख और नवाब मलिक नहीं कर पाएंगे मतदान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध