राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के सस्पेंस के बीच दिल्ली पहुंचीं वसुंधरा राजे, आज आलाकमान से करेंगी मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री का नाम संसदीय बोर्ड तय करेगा.सीएम (Who Will Be Rajasthan Chief Minister) के नाम का नाम तय करने से पहले पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. हालांकि, विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी ने अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जयपुर से दिल्ली पहुंचीं वसुंधरा राजे
नई दिल्ली:

राजस्थान में बीजेपी की बंपर जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए हलचल तेज हो गई है. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, अब तक इस पर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच पार्टी की सीनियर नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बुधवार रात (Vasundhara Raje In Delhi) ) दिल्ली पहुंचीं. बुधवार रात को वह जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुईं. राजे कैंप के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को वह दिल्ली में वह आलाकमान से मुलाकात करेंगी.  

ये भी पढ़ें-राजस्थान : वसुंधरा राजे गुरुवार को आलाकमान से करेंगी मुलाकात, 60 विधायकों ने पूर्व सीएम से की मुलाकात

दिल्ली में आलाकमान से मिलेंगी वसुंधरा राजे

दरअसल बीजेपी के 60 नवनिर्वाचित सांसदों ने सोमवार और मंगलवार को वसुंधरा राजे से उनके जयपुर स्थित सिविल लाइंस आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी, इसे वसुंधरा के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री का नाम संसदीय बोर्ड तय करेगा.

दिल्ली में तय होगा राजस्थान के सीएम का नाम

सीएम के नाम का नाम तय करने से पहले पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. हालांकि, विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी ने अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. 

राजस्थान में बीजेपी ने जीतीं 115 सीटें

रविवार को घोषित हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 115 सीटों का जनादेश मिला, जबकि कांग्रेस 69 सीटों पर ही सिमिट गई. बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर चुनाव हुए थे. करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया था, यहां पर चुनाव 5 जनवरी को होगा और इसका परिणाम 8 जनवरी को घोषित किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-‘INDIA' गठबंधन के घटक दलों के संसदीय नेताओं ने आगे की रणनीति पर की चर्चा, जल्द होगी प्रमुख नेताओं की बैठक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना