''गोडसे जिंदाबाद' कहने वाले राष्ट्र को कर रहे हैं शर्मसार' : BJP सांसद वरुण गांधी की फटकार

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन करने वालों को बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने फटकार लगाई, कहा- ऐसे लोग देश को शर्मसार कर रहे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीजेपी के सांसद वरुण गांधी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की जयकार करने वालों पर वरुण गांधी (Varun Gandhi) भड़क गए. ट्विटर पर “नाथूराम गोडसे जिंदाबाद” के ट्रेंड होने पर उन्होंने इस कृत्य का तीखी निंदा की. भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti) पर उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन करने वालों की आलोचना की. वरुण गांधी ने कहा कि ऐसे लोग देश को शर्मसार कर रहे हैं. 

वरुण ने ट्वीट किया, “भारत हमेशा से एक आध्यात्मिक शक्ति रहा है लेकिन यह महात्मा थे जिन्होंने हमारे राष्ट्र की आध्यात्मिकता को आकार दिया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है. जो लोग गोडसे जिंदाबाद कह रहे हैं वे राष्ट्र को शर्मसार कर रहे हैं.”

महात्मा गांधी की जयंती पर ट्विटर पर “नाथूराम गोडसे जिंदाबाद” के ट्रेंड होने से आहत लोकसभा सदस्य वरुण ने यह टिप्पणी की.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब | NDTV India
Topics mentioned in this article