'वंदे भारत' में जल्‍द जुड़ेंगे स्‍लीपर कोच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया- क्‍या होगा इनमें खास

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे ने 'वंदे भारत एक्‍सप्रेस' में स्‍लीपर कोच जोड़ने का फैसला लिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया स्‍लीपर कोच में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. साथ ही उन्‍होंने बताया कि कब तक लोगों को वंदे भारत स्‍लीपर में सफर करने का मौका मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केंद्रीय मंत्री ने बताया कितना हो सकता है वंदे भारत स्‍लीपर का किराया
बेंगलुरु:

Vande Bharat Express वंदे भारत ट्रेनों में जल्‍द ही स्‍लीपर कोच भी शामिल किया जाएगा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में 'वंदे भारत' स्लीपर कोच का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'वंदे चेयर कार', 'वंदे स्लीपर', 'वंदे मेट्रो' और 'अमृत भारत' जैसी चार ट्रेनों को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है. पैसेंजर की सेफ्टी के साथ-साथ लोको पायलट और अटेंडेंट्स की सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है. इन सभी ट्रेनों को नए तरीके से डिजाइन किया गया है. लोको कैब को बेहतर बनाया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर इन ट्रेनों में कवच प्रीफिटेड है.  इन ट्रेनों के ट्रायल में डेढ़ से दो महीने का समय लगेगा. तीन महीने बाद यह ट्रेन इस्‍तेमाल में आएगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन मिडिल क्लास की सवारी है. इसलिए उसका किराया भी राजधानी के साथ बेंचमार्क किया जाएगा. अगर आप वर्ल्ड की बेस्ट ट्रेन के साथ वंदे भारत की तुलना करेंगे, तो 'वंदे भारत स्लीपर' उस बेंच मार्क के तहत आएगी.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वंदे भारत में स्‍लीपर कोच शामिल करने का जिक्र शनिवार को किया था. पीएम मोदी ने मेरठ को लखनऊ, मदुरै को बेंगलुरु और चेन्नई को नागरकोइल से जोड़ने वाली तीन नयी वंदे भारत ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाई. मोदी ने हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस' के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिणी राज्यों का तेजी से विकास महत्वपूर्ण है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए बजटीय आवंटन में वृद्धि से दक्षिणी राज्यों में रेल परिवहन मजबूत हुआ है. मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को दोनों शहरों के बीच मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे पहले पहुंचाएगी. इसी तरह, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत से दो घंटे से अधिक समय और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन से करीब डेढ़ घंटे का समय बचेगा. जल्‍द ही वंदे भारत ट्रेनों में स्‍लीपर कोच भी शामिल होने वालें हैं. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें:- दुनिया की सबसे बड़ी रेल कोच निर्माता फैक्ट्री में कैसे बनते हैं ट्रेन के डिब्‍बे?

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...