जेएनयू लाइब्रेरी में हंगामे के चलते हुई तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला

जेएनयू के पुस्तकालय में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. कोविड महामारी के कारण पुस्तकालय बंद है. कुछ छात्र चाहते थे कि पुस्तकालय खोला जाए ताकि वे पढ़ सकें. बुधवार को गार्ड के साथ बहस के बाद हंगामा शुरू हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
जेएनयू की लाइब्रेरी में तोड़फोड़
नई दिल्ली:

जेएनयू के पुस्तकालय में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. कोविड महामारी के कारण पुस्तकालय बंद है. कुछ छात्र चाहते थे कि पुस्तकालय खोला जाए ताकि वे पढ़ सकें. बुधवार को गार्ड के साथ बहस के बाद हंगामा शुरू हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि 30 से अधिक छात्र जो लाइब्रेरी के अंदर घुसना चाहते थे. सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोका तो उन पर भी हमला किया गया. पुलिस ने 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) और महामारी अधिनियम की धारा 3 का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
MP की 17 धार्मिक नगरियों में शराब बैन करने की तैयारी, CM Mohan Yadav ने बताया अपना प्लान
Topics mentioned in this article