कोविड पर काबू पाने में टीके को लेकर हिचकिचाहट सबसे बड़ा खतरा: अदार पूनावाला

राज्यों के पास कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) की 20 करोड़ खुराकें पड़ी हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अदार पूनावाला ने लोगों से टीका लगवाने का आग्रह किया
नई दिल्ली:

टीका निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने बुधवार को सभी वयस्कों से कोविड-रोधी टीका लगवाने का आग्रह करते हुए कहा कि टीके को लेकर हिचकिचाहट महामारी पर जल्द काबू पाने की दिशा में सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि राज्यों के पास कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) की 20 करोड़ डोज पड़ी हैं और लोगों को जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिए. उनकी कंपनी कोविशील्ड (Covishield) टीके का बड़े पैमाने पर उत्पादन कर रही है.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वैक्सीन उद्योग ने देश के लिए पर्याप्त भंडार उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास किए हैं. आज राज्यों के पास 20 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं. मैं सभी वयस्कों से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह करता हूं. इस महामारी पर काबू पाने में वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट अब सबसे बड़ा खतरा है.'' इससे पहले दिन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया  (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने भी सभी पात्र नागरिकों से टीकाकरण कराने की अपील की थी.

अदार पूनावाला ने अमित शाह से की मुलाकात, बोले- कोवोवैक्स वैक्सीन अक्टूबर तक हो सकती है लॉन्च

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Siddharthnagar News: परिजनों को भेजी संदिग्धों की फोटो, बाद में वही हुआ जिसका डर था | UP News
Topics mentioned in this article