भारत में कोविड टीके की 42.75 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई: स्वास्थ्य मंत्रालय

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 (Covid-19) टीके की अब तक 42.75 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को टीके की लगभग 38,87,028 खुराक दी गई है.  मंत्रालय ने कहा कि टीके की 18,09,954 खुराक पहली खुराक के रूप में दी गई और टीके की 1,92,363 खुराक शुक्रवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग में दूसरी खुराक के रूप में दी गई. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 13,52,21,119 व्यक्तियों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और कुल 57,54,908 ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है.

EU वॉचडॉग ने 12 से17 आयु वर्ग के बच्चों के लिए Moderna वैक्सीन को मंजूरी दी

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में कोविड टीके की पहली खुराक के लिए 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले ने कबूला जुर्म | Hamas ने रिहा किए बंधक | RG Kar Rape Case Update
Topics mentioned in this article