उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे श्रमिकों को तनाव दूर करने के लिए भेजे गए मोबाइल और बोर्ड गेम

एक अधिकारी ने बताया, “मोबाइल फोन इसलिए दिए गए हैं ताकि श्रमिक वीडियो गेम खेल सकें. उन्हें लूडो और सांप-सीढ़ी जैसे बोर्ड गेम भी उपलब्ध कराए गए हैं.”

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अधिकारी ने कहा कि मोबाइल और बोर्ड गेम श्रमिकों का तनाव दूर करने में मदद करेंगे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रमिकों को तनाव कम करने के लिए मोबाइल फोन और बोर्ड गेम दिए
ऑगर मशीन के ब्लेड फंसने से काम बाधित, दूसरे विकल्पों पर विचार
सुरंग के एक हिस्से के ढह जाने से पिछले 13 दिनों से 41 श्रमिक फंसे
उत्तरकाशी :

सिलक्‍यारा सुरंग में बचाव अभियान में बाधाएं आने के बाद यहां अधिकारियों ने उसमें फंसे हुए 41 श्रमिकों को तनाव कम करने के लिए मोबाइल फोन और बोर्ड गेम दिए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. सिलक्यारा में धंसी निर्माणाधीन सुरंग में ‘ड्रिल' करने में प्रयुक्त ऑगर मशीन के ब्लेड मलबे में फंसने से काम बाधित होने के बाद दूसरे विकल्पों पर विचार किया जा रहा है जिससे मजदूरों को सुरंग से निकालने में कई और हफ्ते लग सकते हैं. 

एक अधिकारी ने बताया, “मोबाइल फोन इसलिए दिए गए हैं ताकि श्रमिक वीडियो गेम खेल सकें. उन्हें लूडो और सांप-सीढ़ी जैसे बोर्ड गेम भी उपलब्ध कराए गए हैं.” उन्होंने बताया कि श्रमिकों को ताश के पत्ते नहीं दिए गए. 

एक अन्य अधिकारी ने कहा, “ये खेल उन्हें उनका तनाव दूर करने में मदद करेंगे.''

खराब हो गई ऑगर मशीन 

शुक्रवार को लगभग पूरे दिन ‘ड्रिलिंग' का काम बाधित रहा, हालांकि समस्या की गंभीरता का पता शनिवार को चला जब सुरंग मामलों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने संवाददाताओं को बताया कि ऑगर मशीन ‘‘खराब'' हो गई है. 

Advertisement
13 दिन से फंसे हैं 41 श्रमिक 

सुरंग के एक हिस्से के ढह जाने की वजह से पिछले 13 दिनों से उसमें 41 श्रमिक फंसे हैं. यह सुरंग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘चार धाम' परियोजना का हिस्सा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* उत्तरकाशी सुरंग हादसा : ऑगर मशीन खराब होने के बाद कल से शुरू होगी मैनुअल ड्रिलिंग
* VIDEO : तो इस तरह से टनल में फंसे मजदूरों को स्ट्रेचर की मदद से निकाला जाएगा बाहर
* सुरंग में फंसे मजदूरों के परिवारवालों का छलका दर्द, कहा- दिवाली पर नहीं जला दीया

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kashmir पर हुआ सवाल तो US में भारत के Ambassador ने दिया करारा जवाब | India Pakistan Ceasefire