सैलाब में चमत्कार... VIDEO में देखिए उत्तरकाशी में मलबे में फंसे दो लोगों ने मौत को कैसे दी मात

इस त्रासदी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे मलबे में से भी दो लोग जिंदा बच गए हैं. कुछ लोग उन्‍हें जल्‍दी से भागकर जान बचाने के लिए कह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आई जिससे भारी तबाही हुई.
  • इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
  • मलबे में फंसे दो लोग जिंदा बच निकले जिनकी मदद करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आने वाले धराली गांव में मंगलवार को बादल फट गया है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को गंगोत्री जाने वाले रास्ते पर स्थित धराली के ऊंचाई वाले गांवों में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई है. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. लेकिन इस त्रासदी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे मलबे में से भी दो लोग जिंदा बच गए हैं. 

जिंदा बचे दो भाग्‍यशाली 

इस त्रासदी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे मलबे में से भी दो लोग जिंदा बच गए हैं. कुछ लोग उन्‍हें जल्‍दी से भागकर जान बचाने के लिए कह रहे हैं तो वहीं एक और शख्‍स को भी दूसरे शख्‍स की मदद करने के लिए सुना जा सकता है. शुरुआती मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अचानक बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे प्रभावित गांवों के कई हिस्से बह गए और तबाही मच गई. लोगों के पास बचने का भी मौका नहीं था. जो बच गए हैं वो वाकई भाग्‍यशाली हैं. बताया जा रहा है कि इस त्रासदी में कई लोग लापता भी हो सकते हैं. 

क्‍या होता है बादल फटना 

लापता लोगों की लगातार आ रही खबरों के बीच, अधिकारी नुकसान का पूरा आकलन करने में जुटे हैं. बचावकर्मी दुर्गम इलाकों में जीवित बचे लोगों को ढूंढ़ने और सहायता पहुंचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बादल फटना एक तेज और अचानक होने वाली बारिश की घटना है, जब आमतौर पर एक घंटे के अंदर 100 मिमी से ज्यादा बारिश होती है. बादल फटने का असर सिर्फ 20 से 30 वर्ग किलोमीटर तक ही सीमित रहता है यानी यह घटना पूरे क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है.