चारधाम यात्रा के लिए जा रहे हैं तो उत्तराखंड के मौसम से जुड़ा ये अलर्ट जरूर पढ़ लें

मौसम विभाग के मुताबिक संविधानशील इलाकों में हल्के भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़के बंद हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने एडवाइजरी में कहा है कि लोगों को सलाह दी जाती है कि जब ओलावृष्टि या तेज हवाएं चलेंगी तो वह अपने घरों के अंदर मौजूद रहे और यात्री सुरक्षित स्थानों पर रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उत्तरकाशीय जिले के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग एक्शन में आ गया है. 
देहरादून:

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 8 मई तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 7 और 8 मई को उत्तरकाशी में बारिश का 'रेड' अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 मई तक उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी जिलों में एडवाइजरी जारी कर दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी ,देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना है.

  • उत्तरकाशी जिले के लिए मौसम विभाग ने अपने एडवाइजरी में कहा है कि बारिश के दौरान सड़के बंद होने की संभावना बनी रहेगी.
  • इसके अलावा बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है.
  • बारिश होने के चलते बिजली और पानी की लाइन प्रभावित हो सकती है.
  • मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादा बारिश होने की स्थिति में कहीं-कहीं चट्टानें गिरने का खतरा हो सकता है.
  • इसके अलावा भूस्खलन भी होने की पूरी संभावना है
  • मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक लोगों को नदी और नालों के किनारे न जाने की सलाह दी गई है.
  • भूस्खलन वाले क्षेत्रों में रात को यात्रा न करने की भी सलाह दी गई है.

उत्तरकाशीय जिले के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग एक्शन में आ गया है. विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों खासकर उत्तराखंड के चार धाम यात्रा वाले जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. क्योंकि इस समय उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और ऐसे में हजारों लाखों यात्री उत्तराखंड  पहुंच रहे हैं. 

चारधाम यात्रा इसका क्या पड़ेगा असर

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद सुमन ने सभी जिलाधिकारी आपदा प्रबंधन अधिकारियों और पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रखा है. सचिव विनोद सुमन ने कहा कि जब ज्यादा बारिश की संभावना होगी तब चार धाम यात्रा को रोका जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा बारिश होने के समय पर वो अपनी यात्रा शुरू न करें. इसके अलावा जहां पैदल मार्ग है, वहां बारिश होने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर यात्रियों को रोकने की सलाह भी दी गई है.

Advertisement

मौसम विभाग ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वह सावधानी पूर्वक अपनी यात्रा करें. कम तापमान होने की सृष्टि से अपनी तैयारियां पूरी रखें. इसके अलावा यमुनोत्री धाम में पैदल यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सलाह दी गई है कि वह बारिश के दौरान पैदल यात्रा न करें.

Advertisement

बिजली गिरने का भी खतरा

मौसम विभाग ने अपने ऑरेंज अलर्ट के लिए भी एडवाइजरी जारी की है. बताया है कि इस दौरान ओलावृष्टि और तेज हवाएं के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इसलिए खुले स्थान पर लोग ना रुके और अपने मवेशियों को अंदर ही रखें. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट में कहा है कि कहीं-कहीं बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा. इसके अलावा तेज हवाओं से कच्चे घर और असुरक्षित मकान को नुकसान हो सकता है. वहीं तेज हवाओं के कारण पहाड़ी मार्गों पर पत्थर गिरने का भय बना रहेगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tensions: ब्रह्मोस का अपग्रेडेड वर्जन वॉर ड्यूटी पर तैनात | BrahMos Missile