उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार को एक ईंट भट्ठे में दीवार गिरने से छह व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. मौके पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलौर पुलिस थाने के तहत लाबोली गांव में हुई.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अधिकारी ने बताया कि दीवार जब गिरी, उस समय ये लोग भट्ठे में काम कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘हम हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं. दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी