उत्तराखंड भर्ती परीक्षा घोटाला : एसटीएफ ने लखनऊ की निजी फर्म के मालिक के भाई को गिरफ्तार किया

उत्तराखंड के कथित भर्ती परीक्षा घोटाले में अब तक 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
देहरादून:

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक करने के मामले में विशेष कार्यबल (STF) ने लखनऊ स्थित निजी फर्म के मालिक के भाई को गिरफ्तार किया है. आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा के संचालन के लिए आरएमएस टेक्नोसॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड की सेवाएं ली गयी थीं.

प्रदेश के सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, फर्म के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव कुमार चौहान को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. राजेश चौहान पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

संजीव चौहान पर आरोप है कि वह ऊधमसिंह नगर जिले से 20 से ज्यादा अभ्यर्थियों को गाजियाबाद स्थित अपने अपार्टमेंट ले गया जहां उसने मामले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी संदीप शर्मा के साथ मिलकर उन्हें परीक्षा के लीक प्रश्नपत्र हल करने में मदद की.

ताजा गिरफ्तारी को मिलाकर कथित भर्ती परीक्षा घोटाले में अब तक 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: PM का एलान, गुनहगारों और उनके आकाओं को ढूंढ कर सज़ा देंगे | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article