उत्तराखंड में फिर गरजेंगे बादल, होगी बारिश... तो राजस्थान में हुई ओलावृष्टि, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

उत्तराखंड मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में हल्की बारिश और 3 हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

उत्तराखंड में लगातार प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बना हुआ है. दरअसल, हाल ही में चमोली जिले के माणा में एवलांच आया था और इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने एवलांच को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही आने वाले दो दिनों में पहाड़ों में हिमखंड टूटने की भी चेतावनी जारी की गई है और जिला प्रशासन ने सभी एजेंसियों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है. इसके अलावा अधिक ऊंचाी वाले हिस्सों में पर्यटकों को न जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने 3 मार्च के लिए इस अलर्ट को जारी किया है. 

बता दें  कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में हल्की बारिश और 3 हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में बिजली गिरने की भी संभावना है. 

राजस्थान के चुरु में हुई भारी ओलावृष्टि

बता दें कि एक ओर जहां कई जगहों पर बारिश हो रही है तो वहीं राजस्थान के चुरु में हाल ही में भारी ओलावृष्टि हुई, जिस वजह से किसानों की सफल को भी भारी नुकसान हुआ है. दरअसल, चुरु राजस्थान का वो हिस्सा है, जहां सबसे अधिक गर्मी पड़ती है और तापमान 50 डिग्री तक भी पहुंच जाता है लेकिन हाल ही में यहां भारी ओलावृष्टि हुई. इसी के साथ ही आज भी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. 

जम्मू और हिमाचल में भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू और हिमाचल के कई हिस्सों में भी आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आगामी 24 घंटों में तेज बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पंजाब में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

दिल्ली एनसीआर में साफ रहेगा मौसम 

दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि, इस दौरान तेज हवाएं चलती रह सकती हैं जो लोगों को अभी भी सर्दी का एहसास करा सकती है. वहीं आईएमडी के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: CM बनने के चांस पर Prashant Kishor ने NDTV को क्या बताया? | Exclusive