सूखी नदी अब उफान पर... जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे स्कूली बच्चे और ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है पहाड़ों पर थोड़ी सी बरसात के बाद नदी में भारी मात्रा में पानी आ जाता है. जिसके चलते कई बार नदी के उस पर आने जाने के लिए घंटों इंतजार भी करना पड़ता है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
हल्द्वानी:

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से महज सात किलोमीटर दूर बरसातों में बहने वाली सूखी नदी उफान पर है. आलम यह है कि नदी उफान के चलते विजयपुर गांव का संपर्क कट जाता है. जहां ग्रामीणों को आने-जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी को पार करना पड़ रहा है. पहाड़ों पर थोड़ी सी बारिश क्या हुई सूखी नदी उफान पर आ जाती है.

इससे जुड़ा  एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि नदी उफान पर है. लेकिन स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण भी अपनी जान को दांव पर लगाकर नदी को पार कर रहे हैं.

स्कूली बच्चे और बुजुर्ग  ग्रामीणों की मदद से कर रहे नदी पार
इसमें सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ रही है. उन्हें स्कूल आने-जाने के दौरान नदी पार करने के लिए ग्रामीणों की मदद लेनी पड़ रही है. यहां तक कि अगर कोई बुजुर्ग बीमार पड़ जाए तो उसको कंधे में बैठाकर नदी को पार कराना पड़ता है.

नदी पार करने के लिए ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही परेशानी
इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है पहाड़ों पर थोड़ी सी बरसात के बाद नदी में भारी मात्रा में पानी आ जाता है. जिसके चलते कई बार नदी के उस पर आने जाने के लिए घंटों इंतजार भी करना पड़ता है. ब्रिटिश कालीन बीजापुर गांव में करीब 200 परिवार रहता है. 

ग्रामीणों द्वारा नदी पर पुल बनाए जाने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन भी किया जा चुका है, लेकिन सरकार और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसका नतीजा है कि बरसात के समय ग्रामीणों को 3 महीने तक फजीहत उठानी पड़ती है.

यहां तक की नदी पार करने के दौरान कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी को पार करने को मजबूर हैं.

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Elections: जनता के सवाल..नेताजी के जवाब, हरियाणा के शहरों से NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article