Uttarakhand Election 2022: चुनावों पर मंथन के लिए आज देहरादून में जुटेंगे बीजेपी के बड़े नेता

देहरादून में होने वाली बैठक में उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी और आरपी सिंह के साथ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उत्तराखंड चुनावों के मद्देनजर देहरादून में बीजेपी की दो दिवसीय बैठक
देहरादून:

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों (Uttarakhand Assembly elections 2022)  के मद्देनजर बीजेपी (BJP) पूरी ताकत झोंक रही है. बैठक के लिए बीजेपी नेतृत्व दो दिवसीय सम्मेलन कर रहा है, जिसकी शुरुआत बुधवार से देहरादून में होगी. इस बैठक में उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी और आरपी सिंह के साथ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी शामिल होंगे. राज्य की 11 विधानसभाओं के कोर ग्रुप की बैठक भी आगामी चुनावों की रणनीति बनाने के लिए होगी. इसके चलते बीजेपी के मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक भी जल्द होने वाली है. बैठक के एजेंडे में राज्य भर में पार्टी नेताओं द्वारा संबोधित की जाने वाली रैलियों पर चर्चा शामिल होगी. बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अगले साल होंगे.

उत्तराखंड में 1 साल में 30 हजार 808 मतदाताओं की वृद्धि हुई
गौरतलब है कि उत्तराखंड में प्रकाशित ताजा निर्वाचक नामावली के अनुसार प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 78.46 लाख है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एक जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर प्रदेश में 78.15 लाख मतदाता हैं और एक साल में मतदाताओं की संख्या में प्रदेश में 30 हजार 808 मतदाताओं की शुद्ध वृद्धि हुई. हालांकि, उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रकाशित निर्वाचक नामावली पर 30 नवंबर तक दावे और आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं तथा एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष या अधिक की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक इस अवधि में दावा प्रस्तुत कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं.

पहले मतदेय स्थलों की संख्या 11024 थी जो अब बढ़कर 11647 हो गई है

उन्होंने बताया कि पहले मतदेय स्थलों की संख्या 11024 थी जो अब बढ़कर 11647 हो गई है. सौजन्या ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशों के अनुसार, 80 वर्ष से अधिक आयु के तथा दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी. नई नामावली के अनुसार प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 1,65,113 जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 53,900 है. (इनपुट ANI और भाषा से)

Advertisement

ये VIDEO भी देखें- उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले भाजपा ने मायावती के खिलाफ खेला जाटव कार्ड

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?