उत्तराखंड : बीजेपी विधायक का कोविड कर्फ्यू चालान करने वाले पुलिसकर्मी का तबादला

मसूरी के सर्किल अधिकारी नरेंद्र पंत ने बताया कि उप निरीक्षक नीरज कठैत का स्थानांतरण देहरादून से 40 किलोमीटर दूर कालसी में कर दिया गया है. संभवत: विधायक को पहचान नहीं पाए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
विधायक का चालान करने वाले दारोगा का ट्रांसफर कर दिया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देहरादून:

उत्तराखंड के मसूरी में कुछ ही दिनों पहले कथित तौर पर कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए एक विधायक का चालान करने वाले दारोगा का बृहस्पतिवार को स्थानांतरण कर दिया गया जिसने इन आरोपों को जन्म दे दिया कि उसे विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दंडित किया गया है. सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ जिसमें रूड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा मसूरी में मास्क ठीक तरह से न पहनने और वहां जारी कर्फ्यू के दौरान घूमने के लिए एक पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा चालान किए जाने पर उस पर जुर्माने की राशि फेंक कर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यूपी समेत 5 राज्यों के चुनावी रोडमैप के लिए BJP ने कसी कमर, रणनीति बनाने और कैडर ट्रेनिंग पर जोर

मसूरी के सर्किल अधिकारी नरेंद्र पंत ने बताया कि उप निरीक्षक नीरज कठैत का स्थानांतरण देहरादून से 40 किलोमीटर दूर कालसी में कर दिया गया है. संभवत: विधायक को पहचान नहीं पाए. उप निरीक्षक वीडियो में उन्हें मास्क ठीक तरह से न पहनने और कर्फ्यू के दौरान परिवार के लोगों के साथ घूमने के लिए लताड़ते नजर आ रहे हैं. वह यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि बत्रा को 500 रू का जुर्माना देना होगा. इस पर नाराज होते हुए विधायक वीडियो में अधिकारी पर चालान की राशि फेंकते हुए वहां से जाते दिख रहे हैं. उपनिरीक्षक के स्थानांतरण का समाचार फैलते ही स्थानीय लोग उनके समर्थन में आगे आ गए और उन्होंने कहा है कि उनका तबादला दंडस्वरूप किया गया है जबकि वह सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे थे.

Advertisement

उत्तराखंड : कुंभ मेले के दौरान कोविड टेस्‍ट घोटाला, दिल्ली-हरियाणा की लैब पर दर्ज होगी FIR

मसूरी व्यापार संघ ने इस मामले में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक ज्ञापन सौंपा है और उनसे मामले में दखल देने तथा उनका तबादला रोकने को कहा है. व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा, ''विधायक ने कानून तोडा. उपनिरीक्षक ने कार्रवाई की और इसके लिए उन्हें दंड देने की बजाय उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए.'' कांग्रेस की मसूरी इकाई के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने राज्य सरकार से कठैत का तबादला आदेश रद्द करने की मांग की है तथा कहा है कि ऐसा न होने पर आंदोलन की धमकी दी है. हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर सर्किल अधिकारी पंत ने कहा कि कठैत मसूरी में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और इसलिए उनका तबादला होना तय था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Crime News from UP | बेखौफ अपराधी! Uttar Pradesh से क्राइम की 10 बड़ी खबरें