बता दें कि अचानक पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे जीरो प्वाइंट के पास बंद हो गया है.
पिथौरागढ़:
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला में लैंडस्लाइड की घटना हुई है. जिसके कारण नेशनल हाईवे बंद हो गया है. हाईवे बंद होने से दोनों और दर्जन वाहन फंस गए हैं. हाईवे से मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है. जानकारी के अनुसार धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे पर ये लैंडस्लाइड हुई है और पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे बंद हो गया है. गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ दरक रहा था उस दौरान कोई वाहन यह से गुजर नहीं रहा था.
बता दें कि अचानक पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे जीरो प्वाइंट के पास बंद हो गया है.
Featured Video Of The Day
NDTV Power Play BMC Polls 2026: BMC का महायुद्ध: मुंबई का बॉस कौन? Nawab Malik क्या बोले?














