उत्तराखंड : पिथौरागढ़ के धारचूला में लैंडस्‍लाइड, नेशनल हाईवे बंद, दोनों ओर फंसे दर्जनों वाहन

नेशनल हाईवे बंद होने से लोगों को खासा परेशानी हो रही है. सड़क से मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बता दें कि अचानक पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे जीरो प्वाइंट के पास बंद हो गया है.
पिथौरागढ़:

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला में लैंडस्‍लाइड की घटना हुई है. जिसके कारण नेशनल हाईवे बंद हो गया है. हाईवे बंद होने से दोनों और दर्जन वाहन फंस गए हैं. हाईवे से मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है. जानकारी के अनुसार धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे पर ये लैंडस्‍लाइड हुई है और पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे बंद हो गया है. गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ दरक रहा था उस दौरान कोई वाहन यह से गुजर नहीं रहा था.

बता दें कि अचानक पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे जीरो प्वाइंट के पास बंद हो गया है.

Featured Video Of The Day
Pollution और Fog की डबल मार, देश में बुरे हाल..Ind VS SA T20 Match मैच रद्द, भड़क उठे Fans | Lucknow