उत्तराखंड और हिमाचल में बादल फाड़ आफत, देखिए 7 खौफनाक वीडियो

मॉनसून की बारिश जहां मैदान इलाके के लोगों के लिए खुशियां लेकर आती है. वहीं पहाड़ी इलाकों में ये बारिश कहर बनकर बरसती है. मॉनसून शुरू होते ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तबाही होने लगी है, कहीं बादल फटने से बाढ़ आ गई तो कहीं भूस्खलन की वजह से पहाड़ियां दरक गई. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक कहां कैसा खौफनाक मंजर दिख रहा है, इन वीडियोज में देखिए-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मॉनसून की बारिश से उत्तराखंड और हिमाचल में तबाही
  • कहीं भूस्खलन, कहीं फटा बादल तो कहीं नदियों में समाई सड़कें
  • वीडियो में देखिए पहाड़ी इलाकों में आई तबाही का खौफनाक मंजर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून/शिमला:

पहाड़ियों में बादल कभी दबे पांव आते हैं तो कभी फूलों को चूमते, नदियों की लहरों के साथ गीत गाते और सिखाते. मगर मॉनसून आते ही पहाड़ों की खूबसूरत वादियां भी तबाही के मंजर में तब्दील हो जाती है, जैसे कोई पुराना हिसाब चुकाने का वक्त आ गया हो. आसमान ने अपनी सारी ताकत बटोर ली हो और पहाड़ों पर टूटकर बरस रहा है, मानो कह रहा हो, "देखो, मेरी ताकत " अभी मॉनसून ने उत्तर भारत में दस्तक दी है कि आफत की बारिश से नदियां-नाले और झरने ऊफान पर है, भूस्खलन होने से पहाड़ियां दरक रही है. उत्तराखंड और हिमाचल में कहां कैसा मंजर है, इन वीडियोज में देखिए-

पहाड़ों में तबाही का मंजर

हिमाचल प्रदेश के कसो में बारिश से जल प्रलय आ गई. उफनती नदिया का बहाव इतना तेज है कि गाड़ी जैसी भारी-भरकम सामान भी माचिस की तरह बह जा रहा है.

हिमाचल प्रदेश: धर्मशाला में भारी बारिश, नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर जा पहुंचा है. इसलिए लोगों को नदियों और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

केदारनाथ मार्ग पर मुनकटिया के पास भूस्खलन

रात भर हुई भारी बारिश के कारण केदारनाथ मार्ग पर मुनकटिया के पास भूस्खलन हुआ, जिससे मलबा और पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया. सोनप्रयाग शटल पुल के पास यातायात रुक गया है और केदारनाथ की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में सुरक्षित रूप से रोक दिया गया है.

Advertisement

चमोली में नंदप्रयाग-नंदा नगर मार्ग पर भूस्खलन

भारी बारिश के कारण नंदप्रयाग-नंदा नगर मार्ग पर मंगरोली के पास भूस्खलन हुआ, जिससे मार्ग दलदल में तब्दील हो गया. एक वाहन कीचड़ में फंस गया, चालक सुरक्षित बच गया. रात भर लगातार बारिश के कारण मलबा बहता रहा.

Advertisement


हिमाचल प्रदेश | कुल्लू में बादल फटने से तबाही

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की सैंज घाटी के सिउंड में कल बादल फटने फट गया. बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में एक निजी बिजली परियोजना से संबंधित अस्थायी शेड और एक आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Advertisement

मंडी में ब्यास नदी का रौद्र रूप

हिमाचल प्रदेश के मंडी में लगातार भारी बारिश के कारण नदिया-नाले उफान पर है. हाल ही में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है.

Advertisement

 सैंज घाटी में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद कीचड़ और मलबे से भर गईं

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: ट्रंप का 'टैरिफ फैक्टर', भारत पर कितना असर? | NDTV India