कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड को मिले 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन, हवाई जहाज से पहुंची खेप 

रेमडेसिविर की यह खेप के आने से करीब 1500 से 3000 मरीजों को फायदा होगा. कोटे के तहत प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
उत्तराखंड को मिली रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक और खेप
देहरादून:

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर के बीच पूरे देश में रेमडेसिविर (Remdesivir) समेत जरूरी दवाओं की मांग बढ़ गई है. इस बीच, उत्तराखंड भी रेमडेसिविर की कमी से जूझ रहा है. उत्तराखंड को मंगलवार देर रात 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक खेप मिल गई है. इससे उत्तराखंड के लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. गुजरात से उत्तराखंड दवाई लाने के लिये राज्य सरकार ने राजकीय विमान भेजा था. 

जानकारी के मुताबिक, रेमडेसिविर की यह खेप के आने से करीब 1500 से 3000 मरीजों को फायदा होगा. कोटे के तहत प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण किया जाएगा. 

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राज्य सरकार का एक विशेष विमान इंजेक्शन लाने के लिए मंगलवार सुबह अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था, वह रात में यहां वापस लौट आया. पिछले हफ्ते शनिवार को भी राज्य को 3,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप मिली थी.

Advertisement

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों से आवश्यकता के अनुसार सभी जिलों में इंजेक्शन भेजने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में दवा की कमी नहीं होगी. 

Advertisement

वहीं, उत्तराखंड में मंगलवार को रिकॉर्ड 5703 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि महामारी के कारण 96 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,62,562 हो गए. सर्वाधिक 2218 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 1024, नैनीताल में 848, उधमसिंह नगर जिले में 397, उत्तरकाशी में 242, चमोली में 214, टिहरी में 204, अल्मोड़ा में 189, पौड़ी में 132 और पिथौरागढ़ में 98 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई 

Advertisement

महामारी से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 2309 हो गया. प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 43032 हैं जबकि 1,13,736 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

Advertisement

वीडियो: सभी निजी अस्पतालों में मुफ्त रेमडेसिविर

Featured Video Of The Day
Supta Virasana: पीठ दर्द, कमर दर्द और तनाव से मिलेगा छुटकारा, जानें सही तरीका और फायदे | Fit India
Topics mentioned in this article