नैनीताल के जंगलों में लगी आग ने लिया विकराल रूप, कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

उत्तराखंड में शुक्रवार को एक बार फिर नैनीताल के जंगलों में आग लग गई. हवाओं के तेज प्रवाह के चलते भूमियाधार के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
उत्तराखंड के जंगलों में आग का भयावह दृश्य
नैनीताल:

उत्तराखंड में शुक्रवार को एक बार फिर नैनीताल के जंगलों में आग लग गई. हवाओं के तेज प्रवाह के चलते भूमियाधार के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था. जिस पर काबू पाने के लिए वन विभाग को खासी मेहनत करनी पड़ी. आग के कारण चारों ओर धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. बता दें नैनीताल के जंगलों में तेज़ गर्म हवाओ से आग फैलने की घटनाएं आये दिन हो रही है. आग को बुझाने के लिए वन विभाग फायर विभाग और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. 

पिछले कुछ दिनों से नैनीताल व आसपास के जंगलों में आग ने जंगल को काफी नुकसान पहुंचाया है. इस साल फरवरी मार्च में बारिश नही होने से जंगल सूखे है पेड़ो के सूखे पत्तों का सही वक्त पर सफाई नही होने की वजह से भी आग की घटनाएं बढ रही है. 

नैनीताल से पहले मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भी इसी तरह की भीषण आग का नजारा देखने को मिला था. बुधवार 31 मार्च  को बांधवगढ़ के जंगलों में लगी आग ने भी विकराल रूप ले लिया था. इस आग में हजारों पेड़ पौधे तो जलकर खाक हुए ही थे बल्कि दुर्लभ प्रजातियों के वन्यजीवों को भी खासा नुकसान हुआ था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
M K Stalin के बाद Chandrababu Naidu भी क्यों कहने लगे हैं कि बच्चे 3 से ज्यादा ही अच्छे?