उत्तराखंड : कुंभ मेले के दौरान कोविड टेस्‍ट घोटाला, दिल्ली-हरियाणा की लैब पर दर्ज होगी FIR

उत्तराखंड में कुंभ के दौरान हुए कोरोना टेस्ट के फर्जीवाड़े में सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. सरकार ने कोविड टेस्ट घोटाले में आरोपी कंपनियों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

कुंभ के दौरान कोविड टेस्ट को लेकर हुए फर्जीवाड़े में FIR का आदेश. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

उत्तराखंड में कुंभ के दौरान हुए कोरोना टेस्ट के फर्जीवाड़े में सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. सरकार ने कोविड टेस्ट घोटाले में आरोपी कंपनियों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है. सरकार ने हरिद्वार जिला प्रशासन को महाकुंभ के दौरान कोविड परीक्षण घोटाले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने एएनआई को बताया कि कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार में 5 स्थानों पर परीक्षण करने वाली दिल्ली और हरियाणा की प्रयोगशालाओं के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश जारी हुआ है. 

बता दें कि मामले का खुलासा तब हुआ था जब बिना जांच के ही लोगों के पास कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पहुंचने लगी थी. इस मामले में शिकायत के बाद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से की गई. आईसीएमआर ने कोविड टेस्ट को लेकर चल रहे फर्जीवाड़े की शिकायत उत्‍तराखंड के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की. विभागीय जांच में पाया गया कि हरियाणा की एक एजेंसी फर्जी तौर पर कोरोना रिपोर्ट तैयार कर रही थी.

Advertisement
Topics mentioned in this article