उत्तराखंड में दीपावली से पहले बड़ी साजिश का पर्दाफाश, देहरादून रेलवे ट्रैक पर मिला डेटोनेटर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रैक पर जैसे ही डेटोनेटर (Detonator On Railway Track) होने की खबर मिली, वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोकल पुलिस से लेकर अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देहरादून में रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की साजिश का पर्दाफाश. (प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तराखंड में दीपावली से पहले बड़ी घटना की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. देहरादून में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर (Detonator On Railway Track) मिलने से हड़कंप मच गया है. हरिद्वार से देहरादून जाने वाले रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मिला है. माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन में ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची गई थी. लेकिन रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की साजिश

रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की ये घटना हरिद्वार के मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास की है. मामले की जानकारी सामने आने के बाद  स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों  जांच में जुट गई हैं. इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले एक युवक को रेलवे ट्रैक के पास से हिरासत में लिया है. आशंका जताई जा रही है कि इसी शख्स ने यह डेटोनेटर प्लांट किया है.

डेटोनेटर रखने के शक में युवक गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रैक पर जैसे ही डेटोनेटर होने की खबर मिली, वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोकल पुलिस से लेकर अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. इसी दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में एक युवक रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया. पुलिस ने एक्शन लेते हुए तुरंत युवक की पहचान करते हुए उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले अशोक के रूप में हुई है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है.

क्या होता है डेटोनेटर?

डेटोनेटर एक तरह का विस्फोटक होता है. यह पटाखों की तरह तेज आवाज करते हैं. वैसे तो सर्दियों के दिनों में कोहरे के समय पर रेलवे खुद ही ये डेटोनेटर लगाता है.जिससे कि तय समय से पहले इमरजेंसी हालात में ट्रेन को रोका जा सके. यह छोटे से एक बटन की तरह दिखई देते हैं. जब भी ट्रेन उन पर से गुजरती है तो विस्फोट होता है और ये तेज आवाज करते हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल शरारती तत्व ट्रेनों को निशाना बनाए जाने के लिए भी करते रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Bhajanlal Sharma सरकार ने निकाला नया आदेश, अब गाय को नहीं कह पाएंगे 'आवारा