महिलाओं पर 'फटी जींस' की टिप्पणी कर विवादों में आए उत्तराखंड के नए CM तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुर्सी पर बैठते ही महिलाओं की वेशभूषा पर टिप्पणी करके विवाद को निमंत्रण दे दिया है. उनके बयान पर कांग्रेस नेता संजय झा ने सफाई मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कुर्सी पर बैठते ही उत्तराखंड के नए CM ने महिलाओं पर की विवादस्पद टिप्पणी.
देहरादून:

उत्तराखंड के नए-नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पद पर बैठते ही अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. मंगलवार को देहादून में बाल अधिकारों की सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड राज्य आयोग ने एक वर्कशॉप का आयोजन किया था. इसी दौरान उन्होंने एक बयान में महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर टिप्पणी की और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसी महिलाएं घर पर अपने बच्चों को सही माहौल दे सकती हैं. 

उन्होंने कहा कि वो एक एनजीओ चलाने वाली महिला को फटी हुई जींस पहने हुए देखकर हैरान थे और इस बात को लेकर चिंता में थे कि वो समाज में किस तरह की मिसाल पेश कर रही थी. उन्होंने कहा, 'अगर इस तरह की महिला समाज में लोगों से मिलने जाएगी, उनकी समस्या सुनने जाएगी, तो हम अपने समाज, अपने बच्चों को किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं? यह सबकुछ घर से शुरू होता है. हम जो करते हैं बच्चे वही सीखते हैं. अगर बच्चे को घर पर सही संस्कृति सिखाई जाती है तो वो चाहे कितना भी मॉडर्न बन जाए, कभी जिंदगी में फेल नहीं होगा.'

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पश्चिम के देश भारत के योग और अपने तन को ढंकने की परंपरा को देखते हैं, वहीं 'हम नग्नता के पीछे भागते हैं.' उन्होंने कहा, 'कैंची से संस्कार- घुटने दिखाना, फटी हुई डेनिम पहनना और अमीर बच्चों जैसे दिखना- ये सारे मूल्य बच्चों को सिखाए जा रहे हैं. अगर घर से नहीं आ रहा है, तो कहां से आ रहा है? इसमें स्कूल और टीचरों की क्या गलती है? में फटी हुई जींस में, घुटना दिखा रहे अपने बेटे को लेकर कहां जा रहा हूं? लड़कियां भी कम नहीं हैं, घुटने दिखा रही हैं, क्या ये अच्छी बात है?'

Advertisement

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के CM ने 'फटी जीन्स' को लेकर की टिप्पणी, तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने यूं दिया जवाब

Advertisement

उनका बयान तो यहीं तक था, उनके नए मंत्री गणेश जोशी ने उसके ऊपर से बयान दिया कि महिलाओं को अच्छे बच्चे पालने-पोसने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'महिलाएं बात करती हैं कि वो जीवन में क्या-क्या करना चाहती हैं लेकिन उनके लिए सबसे जरूरी है कि वो अपने परिवार और अपने बच्चों का खयाल रखें.'

Advertisement

नए मुख्यमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं और बीजेपी से सफाई मांगी है. कांग्रेस नेता संजय झा ने एक ट्वीट कर इस बयान को शर्मनाक बताया और बीजेपी से पूछा कि उसका इस बयान पर क्या कहना है. उन्होने कहा कि 'विभाजनकारी राजनीति करके समाज को तोड़ना सही है, लेकिन महिलाओं की फटी जींस से समाज नष्ट हो रहा है. क्या बात है!'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking