उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल में 11 सहयोगियों को आज दिलाई जाएगी शपथ : सूत्र

देहरादून के राजभवन में आज शुक्रवार शाम 5 बजे शपथग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है. सूत्रों ने बताया है कि आज 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
तीरथ सिंह मंत्रिमंडल के कैबिनेट को आज दिलाई जाएगी शपथ.
देहरादून:

उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल में कुछ नए सहयोगियों को आज शपथ दिलाई जाएगी. जानकारी है कि देहरादून में राजभवन में आज शुक्रवार शाम 5 बजे शपथग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है. सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि आज 11 सहयोगियों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई जा सकती है.

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस हफ्ते राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी आलाकमान ने उन्हें पद से हटाने का फैसला किया था. इसके अगले दिन ही पौढ़ी-गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्होंने बुधवार को ही शपथ ग्रहण कर ली थी.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद