Uttarakhand: उत्तरकाशी में बादल फटने से 3 की मौत, कई लोग लापता 

Uttarakhand: एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद ने कहा, "उत्तरकाशी जिले के मांडव गांव में रविवार देर रात बादल के बाद तीन लोगों की मौत हो गई है और चार लोग लापता बताए जा रहे हैं." 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बादल फटने से मलबा घर में घुस गया: अधिकारी
देहरादून:

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने (Cloudburst) से तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम चार लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा रविवार देर रात हुआ. उत्तराखंड के अधिकतर स्थानों पर तीन दिन से लगातार जारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक प्रकट किया और कहा, ‘‘जिलाधिकारी को राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से प्रभावितों की कुशलता की कामना करता हूं.''

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद ने कहा, "उत्तरकाशी जिले के मांडव गांव में रविवार देर रात बादल के बाद तीन लोगों की मौत हो गई है और चार लोग लापता बताए जा रहे हैं." 

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार, उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के गंगोरी रोड पर मांडव गांव में रविवार देर रात बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया जिसमें एक ही परिवार की माधुरी देवी (36), ऋतु देवी (32) और उसकी तीन वर्षीय पुत्री तृष्वी की मृत्यु हो गई. तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

READ ALSO: क्‍या आप जानते हैं, क्‍यों फटते हैं बादल? जानें 5 बातें...

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के नजदीक कंकराडी गांव में भी मलबे में एक अन्य व्यक्ति के लापता होने की सूचना है. जिसकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मलबे में लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की टीम ने तत्काल बचाव और राहत अभियान शुरू कर ज्यादातर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

उत्तराखंड के बागेश्वर में फटा बादल, जांच के लिए भेजी गई टीम

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Team India का ऐलान
Topics mentioned in this article