. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
मऊ:
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रानीपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने साथ जाने से मना करने पर पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हलधरपुर थाना क्षेत्र निवासी सुनील राजभर अपनी पत्नी उर्मिला राजभर (35) को विदा कराने के लिए उसके मायके रानीपुर थाना क्षेत्र स्थित पलिया गांव गया था.
उन्होंने बताया कि उर्मिला सुनील के साथ नहीं जाना चाहती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और बात बढ़ने पर तैश में आकर सुनील ने उर्मिला पर फावड़े से ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. हत्यारोपी की तलाश की जा रही है.
...जिसे ढूंढ रही है UP पुलिस, वो इनामी धनंजय सिंह क्रिकेट खेल रहा है
Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: सराज घाटी में सेब बागानों की तबाही, करोड़ों का नुकसान | Ground Report