4 minutes ago
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में.लगातार उलटफेर हो रहा है, पहले बीजेपी और रालोद 7 सीटों पर आगे थी, कुछ देर बाद सपा 4 सीटों पर आगे हो गई. फिर सपा 3 पर आ गई. काफी देर तक सपा सिर्फ दो सीटों पर आगे रही. इसके बाद काफी देर तक सिर्फ करहल सीट पर आगे रही. हालांकि, अब तीन सीटों पर आगे हो गई है. ऐसे में शुरूआती बढ़त के बाद कहीं ऐसा तो नहीं कि सपा वापसी कर ले.

हालांकि, यूपी उपचुनाव की मतगणना के बीच कांग्रेस के दफ्तरों में सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं अखिलेश यादव अभी अपने घर में मौजूद हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि शाम तक वो सपा मुख्यालय पहुंच सकते हैं.  इन 9 सीटों के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. सपा मुखिया अखेलिश यादव और योगी आदित्यनाथ ने इन उपचुनावों को व्यक्तिगत स्तर पर ले लिया था.  यूपी उपचुनाव में सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है. इस उपचुनाव में भाजपा ने 8 और उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ा है. वहीं, सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है. बसपा भी सभी नौ सीटों पर ताल ठोकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, मीरापुर में 57.1 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.7 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.3 प्रतिशत, खैर में 46.3 प्रतिशत, करहल में 54.1 प्रतिशत, सीसामऊ में 49.1 प्रतिशत, फूलपुर में 43.4 प्रतिशत, कटेहरी में 56.9 प्रतिशत और मझवां में 50.4 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. 

UP Election Result LIVE Updates...

Nov 23, 2024 12:30 (IST)

करहल में भी जीत की ओर सपा

सपा लगातार दूसरी सीट पर जीत दर्ज करने के करीब है. करहल में तेज प्रताप यादव जीत के बेहद करीब हैं.

Nov 23, 2024 12:27 (IST)

सीसामऊ से सपा की नसीम सोलंकी जीत गईं

यूपी उपचुनाव में सपा का खाता नसीम सोलंकी ने खोल दिया है, वो 8629 वोटों से जीत गई हैं.

Nov 23, 2024 12:18 (IST)

यूपी उपचुनाव में सपा ने फिर की वापसी

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
सीसामऊसपा
कुंदरकीभाजपा
करहलसपा
गाजियाबाद सदरबीजेपी
मझवांबीजेपी
फूलपुर  बीजेपी
खैर      बीजेपी
मीरापुर  रालोद
कटेहरीसपा

Nov 23, 2024 11:59 (IST)

मीरापुर में सपा तीसरे नंबर पर

मीरापुर में भाजपा और रालोद गठबंधन आगे चल रहा है. सबसे ज्यादा रोचक बात यह है कि यहां से सपा की उम्मीदवार तीसरे नंबर पर हैं. जबकि आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर की पार्टी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

Nov 23, 2024 11:52 (IST)

9 में से 8 सीटें जीतेंगे: ब्रजेश पाठक

Nov 23, 2024 11:34 (IST)

सपा को यूपी उपचुनाव में लगा बड़ा झटका

विधानसभापार्टी

मीरापुर     रालोद आगे

कुंदरकी     बीजेपी

गाजियाबाद    बीजेपी आगे

खैर             बीजेपी आगे

करहल     समाजवादी पार्टी

सीसामऊ     बीजेपी आगे

फूलपुर      बीजेपी आगे

कटेहरी    बीजेपी आगे

मझवां   बीजेपी आगे

Advertisement
Nov 23, 2024 11:09 (IST)

मुसलमानों की वजह से जीत की ओर : बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के रुझानों पर बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि 32 साल बाद का सुखा मतदाताओं की वजह से खत्म हो रहा है. बीजेपी के कार्यकताओं , हर मजहब और हर जाति  के लोगों वजह से जीत मिल रही है. अब मुसलमानों को समझ में आ गया है कि मोदी जी के बारे में समझ आ गया है. 

Nov 23, 2024 10:57 (IST)

कांग्रेस के दफ्तर में सन्नाटा, अखिलेश यादव घर पर

यूपी उपचुनाव की मतगणना के बीच कांग्रेस के दफ्तरों में सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं अखिलेश यादव अभी अपने घर में मौजूद हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि करीब 12 बजे तक वो सपा मुख्यालय पहुंच सकते हैं.

Advertisement
Nov 23, 2024 10:52 (IST)

कुंदरकी में बीजेपी की बड़ी बढ़त

कुंदरकी में बीजेपी ने सभी कयासों को गलत साबित करते हुए जीत की तरफ निर्णायक कदम बढ़ा दिए है. इस सीट पर अब तक वो सपा से 23 हजार वोटों की बढ़त ले चुकी है.

Nov 23, 2024 10:50 (IST)

नसीम सोलंकी बोलीं सबकी दुआओं का होगा असर

उत्तर प्रदेश कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने मतगणना के दौरान दरगाह पहुंच कर इबादत की और अपनी जीत की दुआ मांगी है. उन्होंने कहा कि सबकी कोशिश और दुआओं का असर होगा.नसीम सोलंकी ने बताया कि वह दरगाह और अपने ससुर के कब्रिस्तान गई थीं. वहां उन्होंने दुआ मांगी हैं. उन्होंने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि सबकी कोशिश और दुआओं का असर होगा.

Advertisement
Nov 23, 2024 10:36 (IST)

UP By Election 2024 Result: सपा ने की वापसी, अब 3 सीटों पर आगे

विधानसभापार्टी
मीरापुररालोद आगे
कुंदरकीबीजेपी
गाजियाबादबीजेपी आगे
खैरबीजेपी आगे
करहलसमाजवादी पार्टी
सीसामऊसपा आगे
फूलपुर बीजेपी आगे
कटेहरीसपा आगे
मझवां बीजेपी आगे

Nov 23, 2024 10:23 (IST)

UP By Election 2024 result: UP By Election result 2024 LIVE:उत्तर प्रदेश में डबल इंजन पर भरोसा:दयाशंकर सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने यूपी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पर कहा, "उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पर लोगों ने भरोसा जताया है. 9 सीटों में से 7 पर भाजपा आगे चल रही है..."

Advertisement
Nov 23, 2024 10:20 (IST)

UP Upchunav result live:करहल मतगणना पर मैनपुरी के जिलाधिकारी

करहल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पर मैनपुरी के जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा, "14 टेबलों पर काउंटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार मतगणना की तैयारी की गई है... नीयत समय तक मतगणना शुरू हो गई है... "

Nov 23, 2024 10:06 (IST)

यूपी उपचुनाव@10 AM: अखिलेश यादव होंगे निराश

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
सीसामऊसपा
कुंदरकीभाजपा
करहलसपा
गाजियाबाद सदरबीजेपी
मझवांबीजेपी
फूलपुर  बीजेपी
खैर      बीजेपी
मीरापुर  रालोद
कटेहरीबीजेपी

Nov 23, 2024 10:00 (IST)

सपा करहल बचा रही, फूलपुर-सीसामऊ में कड़ी लड़ाई

सीसामऊसपा
कुंदरकीभाजपा
करहलसपा
गाजियाबाद सदरबीजेपी
मझवांबीजेपी
फूलपुर  बीजेपी
खैर      बीजेपी
मीरापुर  रालोद
कटेहरीबीजेपी

Nov 23, 2024 09:53 (IST)

यूपी अपचुनाव@ 9.50 AM, BJP+7 SP-2

कांटे की टक्कर वाली सीटों पर फूलपुर, सीसामऊ, मीरापुर, कुंदरकी में सबसे तगड़ी टक्कर चल रही है.सीसामऊ में दूसरी राउंड तक बीजेपी आगे चल रही थी. उसके प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 1765 वोटों से आगे चल रहे थे.

Nov 23, 2024 09:50 (IST)

यूपी उपचुनाव@9.50 तक का अपडेट

विधानसभापार्टी
मीरापुररालोद आगे
कुंदरकीबीजेपी
गाजियाबादबीजेपी आगे
खैरबीजेपी आगे
करहलसमाजवादी पार्टी
सीसामऊबीजेपी आगे
फूलपुर सपा आगे
कटेहरीबीजेपी आगे
मझवां बीजेपी आगे

Nov 23, 2024 09:44 (IST)

गढ़ छोड़ सब हारी सपा

विधानसभापार्टी
मीरापुररालोद आगे
कुंदरकीबीजेपी
गाजियाबादबीजेपी आगे
खैरबीजेपी आगे
करहलसमाजवादी पार्टी
सीसामऊबीजेपी आगे
फूलपुर बीजेपी आगे
कटेहरीबीजेपी आगे
मझवां बीजेपी आगे

Nov 23, 2024 09:32 (IST)

UP By Election 2024 result LIVE Update:यूपी में सपा सीसामऊ में भी पीछे, 9.30 बजे तक का अपडेट

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
सीसामऊभाजपा
कुंदरकीभाजपा
करहलसपा
गाजियाबाद सदरबीजेपी
मझवांबीजेपी
फूलपुर  सपा
खैर      बीजेपी
मीरापुर  रालोद
कटेहरीबीजेपी

Nov 23, 2024 09:24 (IST)

UP Bypoll Result Live:यूपी उपचुनाव में अभी कौन कितनी सीटों पर आगे

मीरापुर- समाजवादी पार्टी

कुंदरकी- बीजेपी

गाजियाबाद- बीजेपी आगे

खैर- बीजेपी आगे

करहलः  समाजवादी पार्टी

सीसामऊ- समाजवादी पार्टी

फूलपुर समाजवादी पार्टी

कटेहरी- बीजेपी आगे

मझवां- बीजेपी आगे

Nov 23, 2024 09:17 (IST)

Upchunav result live:सपा फूलपुर सीट पर आगे

यूपी में सपा करहल, सीसामऊ में लगातार बढ़त बनाए हुए है. वहीं मीरापुर और कुंदरकी के बाद फूलपुर में भी कांटे की टक्कर चल रही है. बीजेपी गाजियाबाद, खैर, कटेहरी, मझवां पर आगे है.  

Nov 23, 2024 09:11 (IST)

UP By Election 2024 result LIVE News:यूपी उपचुनाव में सपा तीन सीट पर आगे

यूपी में सपा करहल, सीसामऊ में लगातार बढ़त बनाए हुए है. वहीं मीरापुर और कुंदरकी में कांटे की टक्कर चल रही है. बीजेपी गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी, मझवां पर आगे है.  

Nov 23, 2024 09:00 (IST)

UP Bypoll Result Live:मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही

यूपी में मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही है. मतगणना सुचारू रूप से कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है. डाक मतपत्रों के जरिए डाले गए मतों की गणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. इसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गिनती हो रही है.

Nov 23, 2024 08:43 (IST)

"माहौल बहुत अच्छा है': AIMIM उम्मीदवार अरशद राणा

Nov 23, 2024 08:41 (IST)

UP By-Election Results 2024: यूपी की 9 सीटों में से 6 पर बीजेपी आगे

यूपी में बीजेपी ने खेल कर दिया है. उपचुनाव वाली 9 सीटों पर रूझानों में वो 6 पर आगे चल रही है.

Nov 23, 2024 08:33 (IST)

UP Bypoll Results 2024 LIVE:करहल से सपा आगे

करहल से सपा आगे है. यहां तेज प्रताप यादव चुनाव लड़े हैं. ये सीट सपा का गढ़ मानी जाती है.

Nov 23, 2024 08:32 (IST)

फूलपुर में बीजेपी आगे

फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल (Deepak Patel) सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी से आगे चल रहे हैं.

Nov 23, 2024 08:30 (IST)

UP Election Results 2024 : सीसामऊ में सपा आगे

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी सीसामऊ सीट पर आगे चल रही हैं.

Nov 23, 2024 08:27 (IST)

Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024 : मझवां से सुचिस्मिता आगे

मिर्जापुर ज़िले की मझवां विधानसभा सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य (Suchismita Maurya) रुझानों में आगे चल रही हैं. 

Nov 23, 2024 08:14 (IST)

करहल में मतगणना स्थल पर कुछ ऐसा है हाल

Nov 23, 2024 08:11 (IST)

UP Upchunav Result live:भाजपा मुख्यालय में बन रही जलेबी

जलेबी बनने लगी

Nov 23, 2024 08:02 (IST)

UP Bypoll Result Live:मतों की गिनती शुरू

यूपी की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के मतों की गिनती शुरू हो गई है. भाजपा और सपा के कार्यकर्ता मतगणना स्थलों पर काफी संख्या में पहुंचे हुए हैं.

Nov 23, 2024 07:42 (IST)

Upchunav Result 2024:कानपुर में वोटों की गिनती की तैयारी शुरू

कानपुर में वोटों की गिनती की तैयारी शुरू

Nov 23, 2024 07:02 (IST)

UP Chunav Results: तैयारी पूरी... कुछ देर में आएंगे नतीजे

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे जल्‍द आने शुरू हो जाएंगे. काउंटिंग स्‍टेशनों पर काउंटिंग की पूरी तैयारी हो गई है. सुरक्षा का कड़ा इंतजाम देखने को मिल रहा है. 

Nov 23, 2024 06:59 (IST)

UP Bypoll Result: हम सभी 9 सीटें जीतने जा रहे- यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का दावा

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने गठबंधन में जीतने में जा रही है. 'इंडिया' ब्लॉक खासकर समाजवादी पार्टी पर उत्तर प्रदेश में नकारात्मक नैरेटिव सेट करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "लोकसभा में खटाखट, सटासट और फटाफट महिलाओं के खाते में 8,000 रुपये प्रतिमाह आएंगे, ऐसा झूठ बोलकर उन्होंने वोट प्राप्त किया था."