उत्तर प्रदेश STF को बड़ी कामयाबी, 5 लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को किया ढेर

एसटीएफ की टीम के साथ आज सुबह करीब तीन से चार बजे गौरी यादव गैंग के साथ मुठभेड़ हुई थी. भीषण मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने लाखों के इनामी डकैत सरगना गौरी यादव को मार गिराया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मुठभेड़ में इनामी डकैत गोरी यादव को ढेर करने में एसटीएफ को कामयाबी मिली है.
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट जिले (Chitrakoot District) में एसटीएफ (STF) की टीम की डकैत गौरी यादव गैंग के साथ आज सुबह मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान गौरी यादव गैंग का इनामी सरगना गौरी यादव ढेर हो गया. इसे एसटीएफ की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. गौरी यादव पर उत्तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश राज्‍यों में इनाम था. साथ ही उसके पास से एससीएफ को भारी हथियार भी बरामद हुए हैं. इस इलाके पिछले कुछ वक्‍त से गौरी यादव की काफी दहशत थी. 

यह मुठभेड़ बहिलपुरवा पुलिस थाने के माधा के नजदीक हुई. एसटीएफ की टीम के साथ आज सुबह करीब तीन से चार बजे गौरी यादव गैंग की मुठभेड़ हुई थी. भीषण मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने लाखों के इनामी डकैत सरगना गौरी यादव को मार गिराया.

गौरी यादव का उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्‍य प्रदेश में भी काफी आतंक था. यही कारण था कि दोनों राज्‍यों ने गौरी यादव पर इनाम घोषित किया था. उत्तर प्रदेश ने गौरी यादव पर जहां 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, वहीं पर मध्‍य प्रदेश ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. 

Advertisement

UP: बैंक लूटकांड में वांछित 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर की फायरिंग

Advertisement

मुठभेड़ स्‍थल से एसटीएफ की टीम ने हथियार भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ स्थल से एक एके-47, एक पुराने मॉडल की कलाश्निकोव सेमीऑटोमेटिक राइफल और एक बारह बोर की बंदूक (सभी कारखाने में बनी) भी बरामद हुई है.

Advertisement

UP News: गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में मुठभेड़, इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार

इसके साथ ही एसटीएफ ने दो देशी हथियार भी बरामद किए हैं. साथ ही सैकड़ों की संख्‍या में जिंदा और इस्‍तेमाल कारतूस भी मिले हैं. गौरी यादव गैंग का इस इलाके में बेहद आतंक था और लोग उससे काफी दहशत में थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या Rahul Gandhi का Bihar के लिए Congress का प्लान RJD पर दबाव बनाने के लिए है? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article