'टूटी अलमारी और बिखरा सामान...' प्रयागराज में FCI के रिटायर अफसर और उनकी पत्नी की हत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फील्ड इकाई ने जो साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए हैं, उनके आधार पर एक संदिग्ध की पहचान की गई है.  आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रयागराज में बुजुर्ग दंपति की हत्या. (सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार शाम एफसीआई के रिटायर अफसर अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव की बेरहमी से हत्या कर (Prayagraj Murder) दी गई. घर में घुसकर दोनों पति-पत्नी पर धारदार हथियार से वार किया गया. दोनों की हत्या कर लूटपाट के बाद आरोपी फ़रार हो गए. उनके कमरे से टूटी आलमारी और बिखरा हुआ सामान पाया गया. जिसके बाद लूट के इरादे से हत्या की बात सामने आ रही है. हैरानी की बात ये है कि लूटपाट के बाद बदमाश उनके घर के मेन गेट पर ताला लगाकर भाग गए. वहां लगे CCTV में संदिग्ध कैद हो गए.

घर में घुस रिटायर अधिकारी की हत्या

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शाम चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि एडीए कॉलोनी में एक बुजुर्ग दंपत्ति पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 65 साल के अरुण कुमार श्रीवास्तव मृत अवस्था में पाए गए, जबकि उनकी 60 साल की पत्नी मीना श्रीवास्तव  गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलीं. उनको पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में उनकी मौत हो गई. 

CCTV के आधार पर संदिग्ध की पहचान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फील्ड इकाई ने जो साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए हैं, उनके आधार पर एक संदिग्ध की पहचान की गई है.  आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस वारदात के पीछे के मकसद का पता लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Featured Video Of The Day
Himachal Flash Flood: हिमाचल में बारिश-बाढ़ से अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत | Ground Report