उत्तर प्रदेश : पुलिस निरीक्षक ने शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज, निलंबित

पीड़िता का आरोप है कि इसके कुछ समय बाद उसे पता चला कि क्रांतिवीर शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक फोटो
बरेली:

बरेली जिले में एक पुलिस निरीक्षक द्वारा कथित तौर पर शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. निरीक्षक के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे निलंबित कर दिया गया है.बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि महिला द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर थाना इज्जत नगर के निरीक्षक (अपराध) क्रांतिवीर सिंह के खिलाफ बृहस्पतिवार को थाना कैंट में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्‍होंने बताया कि क्रांतिवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में महिला ने कहा है कि पति से विवाद के मामले में वह शाहजहांपुर कोतवाली गई थी. उस समय क्रांतिवीर सिंह कोतवाली में उप निरीक्षक पद पर तैनात था और उसने ही उनके मामले की जांच की थी. क्रांतिवीर ने खुद को अविवाहित बताया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए.महिला ने शिकायत में कहा कि 24 फरवरी 2021 को क्रांतिवीर उसे लेकर बरेली कचहरी लेकर आया और फिर फर्जी शादी का प्रमाण पत्र बनवाया. इसके बाद आरोपी कैंट स्थित अपने आवास पर ले गया और फिर दुष्कर्म किया.

पीड़िता का आरोप है कि इसके कुछ समय बाद उसे पता चला कि क्रांतिवीर शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. विरोध किया तो वह अश्लील वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद सिंह प्रोन्नति पाकर निरीक्षक बन गया और बरेली के थाना इज्जत नगर में निरीक्षक (अपराध) के पद पर उसकी तैनाती हुई. पीड़िता ने कई बार अधिकारियों और थाने में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुयी.

Advertisement

पीडि़ता ने कुछ दिन पहले पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा से शिकायत की. पुलिस महानिरीक्षक ने बरेली के एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए. एसएसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से जांच कराई और फिर इसके बाद आरोपी निरीक्षक क्रांतिवीर के खिलाफ थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज करके उसे निलंबित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shimla Landslide: शिमला के डुम्मी में भूस्खलन, पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरका | Breaking News
Topics mentioned in this article