उत्तर प्रदेश : दलित युवती के साथ रेप के बाद शख्स ने वीडियो किया वायरल, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीया दलित युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार करने व घटना का वीडियो बना कर इसे सार्वजनिक करने के मामले में पुलिस ने युवती के गांव के ही रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीया दलित युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार करने व घटना का वीडियो बना कर इसे सार्वजनिक करने के मामले में पुलिस ने युवती के गांव के ही रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश तिवारी ने रविवार को बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 18 वर्षीय दलित युवती की तहरीर पर शनिवार को उसके गांव के ही रहने वाले राहुल राजभर (22) के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता एवं अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने दर्ज मामले का हवाला देते हुए बताया कि दलित युवती गत 20 सितम्बर को अपराह्न शौच के लिए जा रही थी कि राहुल राजभर ने उसे गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और इसका वीडियो बना लिया. सीओ ने बताया कि पुलिस ने छानबीन के बाद मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम धारा की वृद्धि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल राजभर को शनिवार को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है. उधर पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: 1 हफ्ते में 16 Murder, दुकानदार की हत्या पर भड़के Tejashwi Yadav और Chirag Paswan
Topics mentioned in this article