उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक के वकील को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में गैंगस्टेर अतीक अहमद के वकील को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अतीक के वकील विजय मिश्रा ने ही शूटर्स को उमेश पाल सिंह के लोकेशन की जानकारी दी थी. पुलिस ने विजय मिश्रा को लखनऊ के एक बड़े होटल के बाहर से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कुछ महीने पहले दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे. इस घटना के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा में कसम खाई थी कि वह राज्य में माफिया को नष्ट कर देंगे.
उसके बाद ही इस मामले में पहले अतीक अहमद की गिरफ्तारी हुई थी और बाद में इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: Umar ने Red Fort के पास कार में ऐसे किया धमाका? NDTV India पर बड़ा खुलासा














