उत्तर प्रदेश : उमेश पाल हत्याकांड मामले में गैंगस्टर अतीक अहमद का वकील भी गिरफ्तार 

कुछ महीने पहले दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक के वकील को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में गैंगस्टेर अतीक अहमद के वकील को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अतीक के वकील विजय मिश्रा ने ही शूटर्स को उमेश पाल सिंह के लोकेशन की जानकारी दी थी. पुलिस ने विजय मिश्रा को लखनऊ के एक बड़े होटल के बाहर से गिरफ्तार किया है. 

बता दें कि कुछ महीने पहले दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे. इस घटना के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा में कसम खाई थी कि वह राज्य में माफिया को नष्ट कर देंगे.

उसके बाद ही इस मामले में पहले अतीक अहमद की गिरफ्तारी हुई थी और बाद में इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 

Featured Video Of The Day
US Share Market में हाहाकार, भारतीय बाजार पर कितना असर? | Market News | Donald Trump
Topics mentioned in this article