बारात में नाचने को लेकर हुये विवाद में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत

पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने बताया कि गाजियाबाद की वसुंधरा कॉलोनी से एक बारात यहां आई थी जिसमें नाचने को लेकर विवाद में गोलीबारी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक शादी समारोह के दौरान नाचने को लेकर हुये विवाद में कथित तौर पर गोलीबारी हुई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर ‘किंग विला' समारोह स्थल की है और मृतक की पहचान निखिल तिवारी (35) के रूप में हुई है. पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने बताया कि गाजियाबाद की वसुंधरा कॉलोनी से एक बारात यहां आई थी जिसमें नाचने को लेकर विवाद में गोलीबारी हुई.

उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल हुये तिवारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी की पहचान करने की कोशिश जारी है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-:

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Defense Minister Rajnath Singh से मिलने पहुंचे CDS General Anil Chauhan