कर्ज में डूबे किसान ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्‍या की और फिर जहर खाकर दे दी जान

रजनीश ने एक बैंक से कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए अपनी जमीन का एक हिस्सा भी बेच दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो
इटावा:

इटावा जिले में कर्ज में डूबे किसान ने कथित तौर पर शनिवार को अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्‍या कर दी और स्वयं जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.  जिले के जसवंत नगर कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला नरिया मे शनिवार सुबह किसान रजनीश कुमार दुबे (33) ने अपनी पत्नी कंचन (25) की गला दबाकर हत्‍या कर दी तथा स्वयं जहरीला पदार्थ खा लिया. 

दिल्ली : शराब के नशे में युवक ने कर दी नाबालिग सौतेली बहन की हत्या, घर में लाश छोड़ भागा; गिरफ्तार

उन्‍होंने बताया कि जानकारी होने पर रजनीश को बेहोशी की हालत मे सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. अस्पताल में दोपहर बाद उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं.  कुमार ने बताया कि रजनीश ने एक बैंक से कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए अपनी जमीन का एक हिस्सा भी बेच दिया था. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. 

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: हमले के अलर्ट के बाद होटल का कामरा छोड़ Shelter Home पहुंचे NDTV रिपोर्टर
Topics mentioned in this article