आज नौजवान, उद्यमी खुद को गर्व से उत्तर प्रदेश का बताते हैं : CM योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अवध शिल्पग्राम से सातवें 'उत्तर प्रदेश दिवस' का शुभारम्भ किया. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2023-24 का वितरण और ओडीओपी उत्पादों की ई-मार्केटिंग के लिए 'ओडीओपी मार्ट पोर्टल' की शुरुआत भी की.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को धरातल पर उतरने का एक सशक्त माध्यम बना है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में आज ही के दिन हमारी सरकार ने एक ‘जिला एक उत्पाद योजना' (ओडीओपी) का शुभारंभ किया था, जो आज उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दिला रहा है. इस कार्यक्रम को शुरू करने का परिणाम है कि पहले की सरकारों में उत्तर प्रदेश का निर्यात जहां 86 हजार करोड़ रुपये का था, वहीं आज उत्तर प्रदेश दो लाख करोड़ रुपये का ओडीओपी निर्यात कर रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अवध शिल्पग्राम से सातवें 'उत्तर प्रदेश दिवस' का शुभारम्भ किया. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2023-24 का वितरण और ओडीओपी उत्पादों की ई-मार्केटिंग के लिए 'ओडीओपी मार्ट पोर्टल' की शुरुआत भी की.

इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के सातवें स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि नोएडा में पिछले वर्ष आयोजित हुए इंटरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से दुनिया ने उत्तर प्रदेश की क्षमता को देखा. उस ट्रेड शो में 500 से अधिक विदेशी खरीदार आए थे.

Advertisement

एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, वेतन देने के लाले थे. पूरे प्रदेश में अव्यवस्था थी. प्रदेश के सामने पहचान का संकट था. यहां का युवा अपनी पहचान छुपाने के लिए मजबूर होता था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2017 के बाद जब डबल इंजन की सरकार ने काम करना प्रारंभ किया तो प्रदेश में सुरक्षा का एक बेहतर वातावरण बना. आज परिणाम हमारे सामने है. आज उत्तर प्रदेश के नौजवानों, उद्यमियों और व्यापारियों को देश के अंदर अपनी पहचान छुपाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है बल्कि गर्व से खुद को उत्तर प्रदेश का बताते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में उत्तर प्रदेश ने अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है. बुनियादी ढांचे और संपर्क के मामले में भी प्रदेश की स्थिति बेहतर हुई है. उन्होंने कहा कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत उत्तर प्रदेश से होकर के बहती है. प्रदेश का सातवां स्थापना दिवस हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि सप्तपूरियों में से एक अयोध्यापुरी में प्रभु राम 500 वर्षों के लंबे वनवास को तोड़ते हुए स्वयं अपने धाम में विराजमान हुए हैं.

Advertisement

उन्होंने लखनऊ की रहने वाली वैज्ञानिक डॉ. ऋतु करीधल श्रीवास्तव और कानपुर के नवीन तिवारी को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान सम्मानित किया. डॉ. ऋतु ने भारत के मार्स से ऑर्बिटर मिशन और चंद्रयान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह इस मिशन की उप संचालन निदेशक भी थीं. डॉ. ऋतु 1997 से इसरो के लिए काम कर रही हैं.

वहीं नवीन तिवारी ने दुनिया में सबसे बड़ा स्वतंत्र मोबाइल एडटेक मंच स्थापित किया है, जो उत्तर प्रदेश और भारत के स्थानीय व्यवसायों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से जोड़ता है. कार्यक्रम में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के अंतर्गत गुजरात, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, हरियाणा, सिक्किम एवं गोवा के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया. साथ ही बुंदेलखंड, अवध, पूर्वांचल एवं ब्रज क्षेत्र के कलाकारों ने राम पर लोक गायन प्रस्तुत किया. इसके अलावा श्रीरामोत्सव-2024 के अंतर्गत भक्ति संगीत भी आयोजित हुआ.

कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने एक्स के माध्यम से बधाई दी. राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर लिखा कि 'उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. देश में सबसे अधिक आबादी वाला यह राज्य भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक प्रगति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. मैं उत्तर प्रदेश के कौशलयुक्त, परिश्रमी और निष्ठावान लोगों के सुख-समृद्धि की मंगल कामना करती हूं. मुझे विश्वास है कि यह राज्य और यहां के निवासी सदा विकास के पथ पर अग्रसर रहेंगे.'

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'अध्यात्म, ज्ञान और शिक्षा की तपोभूमि उत्तर प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं. बीते सात वर्षों में प्रदेश ने प्रगति की एक नई गाथा लिखी है, जिसमें राज्य सरकार के साथ जनता-जनार्दन ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की है. मुझे विश्वास है कि विकसित भारत की संकल्प यात्रा में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभाएगा.'

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ‘एक्स' पर लिखा कि 'संस्कृति, अध्यात्म व विरासत की पुण्य भूमि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति और प्रतिष्ठा के पथ पर अग्रसर है. सेवा, सुशासन और विकास का हमारा संकल्प 'विकसित उत्तर प्रदेश' का पथ प्रशस्त कर रहा है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Balochistan को लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने की मांग हुई तेज़ | NDTV Explainer | Pakistan
Topics mentioned in this article