उत्तर प्रदेश : पूर्व ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ महिला के साथ मारपीट का मामला दर्ज

अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि गांव जंगल टिकरी निवासी फूला देवी का आरोप है कि बुधवार को रश्मि सिंह तीन अन्य लोगों के साथ उनके घर पर आईं और उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेठी:

अमेठी की पूर्व ब्लॉक प्रमुख और भाजपा नेता रश्मि सिंह के खिलाफ बुधवार को घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि गांव जंगल टिकरी निवासी फूला देवी का आरोप है कि बुधवार को रश्मि सिंह तीन अन्य लोगों के साथ उनके घर पर आईं और उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने लगीं.

आरोप लगाया कि सिंह के द्वारा राइफल और पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस के मुताबिक, फूला देवी की शिकायत पर रश्मि सिंह और उनके पति विनय सिंह के अलावा अजीत सिंह, अरुण कुमार शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दूसरी तरफ रश्मि सिंह की तहरीर पर फूला देवी सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. रश्मि सिंह भारतीय जनता पार्टी से ही अमेठी की ब्लॉक प्रमुख रही हैं और 2007 में विधानसभा की उम्मीदवार भी बनाई गई थीं. उनके पति विनय सिंह सेना में अधिकारी हैं, जो इस समय अवकाश पर आए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-:

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran Protest: ईरान में करेंसी धड़ाम, इतनी महंगी हुई चीजें!
Topics mentioned in this article