उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में जर्जर इमारत की छत ढही, सामान निकालने अंदर गए 4 लोग घायल

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा, "कमजोर इमारत के अंदर एक गोदाम था. यहां कोई परिवार नहीं रहता था, घटना के समय चार लोग कुछ सामान बाहर निकालने के लिए अंदर गए थे." .

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में जर्जर इमारत की छत ढही, सामान निकालने अंदर गए 4 लोग घायल
अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में शनिवार तड़के एक इमारत की छत गिरने से चार लोग घायल हो गए. बचाव अभियान जारी है और घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मौके पर चिकित्सकों और दमकल की टीम पहुंच गई है. 

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा, "कमजोर इमारत के अंदर एक गोदाम था. यहां कोई परिवार नहीं रहता था, जानकारी के अनुसार, घटना के समय चार लोग कुछ सामान बाहर निकालने के लिए अंदर गए थे. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब उनकी हालत स्थिर है." 

अधिकारी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और टीमें मौके पर तैनात की जाएंगी.

उन्‍होंने बताया, "बचाव अभियान चल रहा है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कोई अभी भी इमारत के अंदर है. चार बुलडोजर, छह एम्बुलेंस, एक डॉक्टरों की टीम के साथ ही पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम भी मौके पर मौजूद हैं. जरूरत के अनुसार और अधिक कर्मियों को तैनात किया जा सकता है. अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है." 

ये भी पढ़ें :

* यूपी के तीन जिलों में डेंगू के केस बढ़ने से चिंता, केंद्र सरकार ने 6 सदस्यीय टीम भेजी
* पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में चार की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
* मदरसे में मौलाना करता था बच्चे का यौन शोषण.. किसी को बताने पर दी थी हत्या की धमकी, गिरफ्तार

यूपी के बहराइच में स्कूल का झूला टूटने से एक बच्चे की मौत, एक घायल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Court Woman Judge Shivangi Mangla Threatened: Cheque Bounce Case में जज को ही टपकाने की धमकी!