Election Results 2022 : सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मतगणना, केंद्रों पर तीन स्तरीय बनाया गया सुरक्षा घेरा

यूपी की राजधानी लखनऊ में सभी मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा कवच की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्रों में तीन लेयर में CAPF, PAC और सिविल पुलिस के जवान तैनात है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तर प्रदेश में 750 से अधिक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए सात चरणों में हुए मतदान के बाद आज मतगणना (Counting) शुरु होने जा रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ में सभी मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा कवच की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्रों में तीन लेयर में CAPF, PAC और सिविल पुलिस के जवान तैनात है. पश्चिम लखनऊ के एडीसीपी ने बताया कि मतगणना केंद्र में प्रवेश से पहले मतदान अभिकर्ताओं, अधिकारियों आदि की कड़ी जांच और तलाशी ली जा रही है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और आयुक्तालयों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कुल 250 कंपनियां दी गई हैं. सीएपीएफ की एक कंपनी में आम तौर पर करीब 70-80 कर्मी होते हैं. यूपी के सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियो एवं स्थिर कैमरे लगाए गए हैं. 

UP: चुनावी रैली के मामले में प्रियंका गांधी ने योगी को पछाड़ा, पढ़ें- किस नेता ने कितना पसीना बहाया